ETV Bharat / city

Sagar: CM जन सेवा अभियान के शिविर में पहुंचा शराबी, महिला को दी गाली तो फिर ऐसे सिखाया सबक, देखें Video

सागर जिले की नरयावली विधानसभा के सड़ेरी ग्राम पंचायत में तब हंगामे की स्थिति बन गई. जब ग्राम पंचायत में चल रहे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर में अचानक एक शराबी पहुंच गया और उसने जमकर हंगामा बरपाया. शराबी यहीं नहीं रुका, उसने शिविर में मौजूद महिलाओं के साथ गाली गलौज और अभद्रता भी की. (MP CM Jan Seva Abhiyan) (CM Shivir Sharabi Hungama) (Sagar Sharabi Abusing Women)

CM Shivir Sharabi Hungama
सागर शिविर में शराबी की अभद्रता
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 8:00 AM IST

Updated : Sep 24, 2022, 11:38 AM IST

सागर। जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र की सरेरी ग्राम पंचायत में चल रहे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर में पहुंचे एक शराबी ने जमकर हंगामा मचाया. शिविर के दौरान शराबी ने महिलाओं से अभद्रता की तो महिलाओं ने उसको जमकर सबक सिखाया. मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में शराबी के हंगामे का वीडियो वायरल हो रहा है, फिलहाल इस मामले में ग्राम पंचायत द्वारा शराबी की शिकायत बहेरिया थाने में कराई गई है. (MP CM Jan Seva Abhiyan) (CM Shivir Sharabi Hungama)

सागर शिविर में पहुंचा शराबी

महिला ने सिखाया सबक: शराबी गांव का ही रहने वाला राघवेंद्र लोधी है, जो अक्सर शराब के नशे में गांव में हंगामा करता रहता है. शिविर के दौरान ग्राम पंचायत पहुंचकर हंगामा करने लगा. यहां तक तो ठीक था, लेकिन शराबी ने शिविर में मौजूद महिलाओं से गाली-गलौच और अभद्रता शुरू कर दी. इस बात पर एक महिला आपे से बाहर हो गई और उसने शराबी को जमकर सबक सिखाया.

नशे में टल्ली North East की युवती, बीच सड़क पर किया हाई-वोल्टेज ड्रामा

थाने में मामला दर्ज: मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर के दौरान शराबी के हंगामे के बाद शिविर में मौजूद ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी और सरपंच ने शासकीय कार्य में बाधा में डालने की शिकायत बहेरिया थाने में की है. पुलिस ने शिकायत की विवेचना शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश कर रही है. (MP CM Jan Seva Abhiyan) (CM Shivir Sharabi Hungama) (Sagar Sharabi Abusing Women)

सागर। जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र की सरेरी ग्राम पंचायत में चल रहे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर में पहुंचे एक शराबी ने जमकर हंगामा मचाया. शिविर के दौरान शराबी ने महिलाओं से अभद्रता की तो महिलाओं ने उसको जमकर सबक सिखाया. मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में शराबी के हंगामे का वीडियो वायरल हो रहा है, फिलहाल इस मामले में ग्राम पंचायत द्वारा शराबी की शिकायत बहेरिया थाने में कराई गई है. (MP CM Jan Seva Abhiyan) (CM Shivir Sharabi Hungama)

सागर शिविर में पहुंचा शराबी

महिला ने सिखाया सबक: शराबी गांव का ही रहने वाला राघवेंद्र लोधी है, जो अक्सर शराब के नशे में गांव में हंगामा करता रहता है. शिविर के दौरान ग्राम पंचायत पहुंचकर हंगामा करने लगा. यहां तक तो ठीक था, लेकिन शराबी ने शिविर में मौजूद महिलाओं से गाली-गलौच और अभद्रता शुरू कर दी. इस बात पर एक महिला आपे से बाहर हो गई और उसने शराबी को जमकर सबक सिखाया.

नशे में टल्ली North East की युवती, बीच सड़क पर किया हाई-वोल्टेज ड्रामा

थाने में मामला दर्ज: मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर के दौरान शराबी के हंगामे के बाद शिविर में मौजूद ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी और सरपंच ने शासकीय कार्य में बाधा में डालने की शिकायत बहेरिया थाने में की है. पुलिस ने शिकायत की विवेचना शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश कर रही है. (MP CM Jan Seva Abhiyan) (CM Shivir Sharabi Hungama) (Sagar Sharabi Abusing Women)

Last Updated : Sep 24, 2022, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.