सागर। जिले के केसली थाना क्षेत्र से जुए का फड़ चलाने और अवैध शराब के मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि, स्थानीय बीजेपी नेता के घर में अवैध तरीके से जुआ खिलाया जा रहा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही मौके से बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी पकड़ी गई है.
![सीएम शिवराज के साथ बीजेपी नेता का फोटो वायरल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sag-01-keslijua-pkg-mp10024_14052020124645_1405f_1589440605_886.jpg)
केसली पुलिस ने बीजेपी नेता अतुल राजपूत के घर दबिश देकर जुआरियों को गिरफ्तार किया है. मौके से अवैध शराब भी जब्त की गई है. थाना प्रभारी महेंद्र सिंह जगेत ने अवैध शराब सहित करीब 19 हजार रुपये नगद, तीन ताश की गड्डी, 6 मोबाइल और दो बाइक जब्त की है. पुलिस ने बताया कि, पिछले कई दिनों से जुआ फड़ चलाने एवं अवैध शराब विक्रय की जाने की शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि, जिस युवक के घर से जुआ पकड़ा गया है. वह बीजेपी का नेता बताया जा रहा है, जिसकी एक फोटो सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ भी वायरल हो रही है. केसली थाना प्रभारी एमके जगेत ने बताया कि, पकड़े गए सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.