सागर। सीएम शिवराज सिंह चौहान के वायरल वीडियो का मामला गरमाता जा रहा है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर एफआईआर के बाद अब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री हर्ष यादव पर भी कार्रवाई करने के लिए पुलिस को ज्ञापन सौंपा है. बीजेपी का आरोप है कि हर्ष यादव ने वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर सीएम शिवराज की छवि धूमिल करने की कोशिश की है.
बीजेपी नेताओं ने पूर्व मंत्री हर्ष यादव के खिलाफ देवरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाने आवेदन दिया है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि हर्ष यादव ने रविवार को फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया, जो बाद में एडिटेड पाया गया. जिसमें पूर्व मंत्री की तरफ से लिखा गया कि बीजेपी इतनी शराब फैलाएगी की जनता सरकार से सवाल नहीं कर पाए. बीजेपी ने आरोप लगाया कि बाद में इस वीडियो को डिलीट कर दिया गया था.
बीजेपी नेताओं ने हर्ष यादव पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है. इसके बाद बीजेपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस थाना देवरी पहुंचा और पुलिस को एक लिखित शिकायत देते हुए पूर्व मंत्री हर्ष यादव के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की. बता दें कि इससे पहले इस वीडियो के मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हो चुकी है.