रीवा। पटना गांव में छत से गिरने के चलते एक दो साल के बच्चे के पेट में घुसी सरिया आर-पार हो गयी. जिसके बाद परिजन सरिया के बाकी हिस्से को काटकर अलग किये और बच्चे को तत्काल रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. बच्चे की सर्जरी बेहद मुश्किल थी, लेकिन डॉक्टरों ने भगवान बन उसका सफल ऑपरेशन कर उसकी जान बचा ली.
डॉक्टरों ने करीब चालीस मिनट में ऑपरेशन कर लोहे की सरिया को बच्चे के पेट से बाहर निकाला. सफल ऑपरेशन के बाद मासूम को गंभीर स्थिति में सर्जरी वार्ड के आईसीयू में रखा गया है. डॉक्टरों ने बताया कि ऑरपेशन के बाद बच्चे की आंत को रिपेयर कर दिया गया है. फिलहाल बच्चे को वेटिंलेटर पर रखा गया है. डॉक्टरों ने बताया कि रुद्र के पेट में नाभि के दाहिने छोर पर लोहे की सरिया आर-पार हो गई थी.
बताया जा रहा है कि मासूम छत पर था, तभी खेलते वक्त अचानक वह नीचे गिर गया और नीचे निकला पिलर का सरिया सीधा उसके पेट के आर-पार हो गया. घटना के तुंरत बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर यत्नेश त्रिपाठी का कहना है कि बच्चे की हालत फिलहाल नाजुक है क्योंकि उसका ऑपरेशन बेहद जटिल था. फिलहाल उसे दवा के साथ दुआओं की भी जरुरत है.