रीवा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा मोहल्ले में रहने वाली एक मुस्लिम महिला को उसके पति के तीन बार तलाक बोल कर उसे छोड़ दिया. जिसका शिकायत उसने पुलिस से की. महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है. महिला थाना प्रभारी आराधना सिंह ने बताया की मामला विवेचना में है.
पीड़ित महिला के ससुराल वाले आये दिन उसे प्रताड़ित कर दहेज की मांग करते थे, जिसकी शिकायत पूर्व में महिला थाने में कराई गई थी. लेकिन पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई और दहेज लोभी परिवार ने बीते माह युवक का दूसरा निकाह कर दिया. जिसके बाद मंगलवार को पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई है. महिला ने तीन तलाख के खिलाफ बने कानून से न्याय की उम्मीद जताई है.
साल 2011 में हुई थी शादी
कटरा मोहल्ले की रहने वाली महिला का विवाह साल 2011 में सामान थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरी टोला में हुई थी. मगर निकाह के कुछ दिनों बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा महिला के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा और आये दिन दहेज की मांग करते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया गया. जिसके बाद महिला के परिवार वालों ने इसकी शिकायत रीवा के समान थाने में दर्ज कराई थी.
ससुराल पक्ष की प्रताड़ना तंग आकर महिला अपने मायके में रहने लगी. तभी नवंबर 2020 में महिला के पति ने उसे मौखिक तौर पर तलाक दे दिया और दहेज के लालच में बीते दिसंबर माह में अपनी दूसरी शादी कर ली. जिस पर पीड़ित महिला शिकायत लेकर महिला थाने पहुंची और अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.