शिवपुरी। कोलारस विधानसभा में भाजपा नेताओं मंच पर ही तू-तू मैं-मैं करते नजर आए. इलाके में बिजली के 33 और 11 केवीए के सब स्टेशन का भूमि पूजन किया जाना था. इस दौरान होने वाले कार्यक्रम मंच के पीछे एक बैनर लगाया गया था, जिसमें मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव का फोटो नहीं लगाया गया था. इससे उनके समर्थक नाराज हो गए. कार्यक्रम समाप्त होने के भाजपा नेता एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमला करते नजर आए. (Shivpuri BJP Controversy)
बैनर में नहीं था फोटो, समर्थक नाराज: ग्राम अगरा में विद्युत सब स्टेशन के भूमि पूजन के कार्यक्रम में मंच के पीछे लगे बैनर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, क्षेत्रीय सांसद डॉ. केपी यादव सहित विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का फोटो लगा था, लेकिन बैनर में प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह सिसोदिया और जिला पंचायत अध्यक्ष का फोटो नहीं था. इससे इनके समर्थक भड़क गए. भाजपा नेताओं का यह भी आरोप है कि बैनर से सिंधिया समर्थक जन प्रतिनिधियों के फोटो जानबूझकर गायब कर दी गई. (Shivpuri Bhoomi Pujan Program)
मंच पर भिड़े भाजापाई: कार्यक्रम समापन के बाद मंच पर भाजपाइयों में जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई. कार्यक्रम के दौरान मंच से भाषण दे रही थीं. बदरवास जनपद अध्यक्ष ने अपनी ओर से रामवीर यादव पूर्व जनपद उपाध्यक्ष को मंच पर आमंत्रित किया. इसी दौरान मंच के सामने बैठे भाजपा नेता चेन सिंह यादव ने टिप्पणी कर दी. जिसे लेकर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष चैन सिंह यादव के बीच गहमा गहमी हो गई. (Shivpuri Sub Station Bhoomi Pujan)