रीवा। जिले के गढ़ थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जहां एक आदिवासी नाबालिग का गांव के ही एक लड़के ने अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. युवक ने नाबालिग को बंधक बना लिया और लगातार पीड़िता का शारीरिक शोषण करता रहा. पीड़िता जैसे तैसे आरोपी के चंगुल से आजाद होकर घर पहुंची और परिजनों को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और थाने में शिकायत दर्ज करवायी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. (Rewa Rape Case)
पांच दिनों तक करता रहा दुष्कर्म: किशोरी 3 सितंबर की रात घर में सो रही थी. देर रात आरोपी अरुण तिवारी 35 साल निवासी गढ़ उसके घर में घुस गया और पीड़िता का मुंह दबाकर जबरदस्ती अपने साथ घर ले गया. आरोपी ने उसे पांच दिनों तक बंधक बनाए रखा था और लगातार दुष्कर्म करता रहा. किशोरी जब घर जाने की जिद करती तो आरोपी उसे कमरे में बंद कर बाहर चला जाता था. पांच दिनों बाद पीड़िता आरोपी के चंगुल से भागकर घर पहुंच गई. (Rewa Tribal Minor Raped By Man)
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल: पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद पीड़िता का अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया. आरोपी घटना के बाद बाहर भागने की फिराक में था जिसे पुलिस ने गांव के बाहर घेराबंदी करके पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी ली तो उसने घटना के बारे में सारी बातें बताई और अपना जुर्म कबूला. पुलिस ने इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. (Rewa Man Rape Girl)