ETV Bharat / city

Rewa Corex Syrup: कोरियर से हो रही थी कोरेक्स की तस्करी, नशे का सौदागर गिरफ्तार - Reva Illegal narcotic cough syrup

रीवा की सिटी कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ शिकंजा कसते हुए कोरियर के जरिए तस्करी करने वाले मास्टरमाइंड को पकड़ कर अवैध नशीली कफ सिरप बड़ी खेप बरामद की है. गोविंदगढ़ थाना पुलिस की मदद से नेटवर्क का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी कोरियर के माध्यम से दिल्ली से तक माल की सप्लाई करता था.(Rewa Corex Syrup) (Rewa police seized corex) (rewa corex smuggling) (Rewa Illegal narcotic cough syrup)

Rewa Corex Syrup
रीवा पुलिस ने जब्त किया कोरेक्स
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 10:32 AM IST

Updated : Oct 12, 2022, 1:03 PM IST

रीवा। रीवा में कोरेक्सियों को पकड़ने के लिए पुूलिस कितनी भी कोशिश क्यों ना कर ले नशेबाज तो नए नए तरीके खोज ही निकालते हैं. यहां अभी तक माहौल और सिस्टम के नाम से प्रचलित नशीली दवा का व्यापार कोरियर तक पहुंच गया है. खांसी की दवाई कोरेक्स सिरप अवैध व्यापार का रीवा की गली-गली में चल रहा है. इसी से निजात दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिस पर लोगों द्वारा दी जा रही जानकारी के बाद कोरेक्स बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने 41 पेटी में करीब 7000 नग कफ सिरप बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. (Rewa Corex Syrup) (Rewa police seized corex) (rewa corex smuggling) (Rewa Illegal narcotic cough syrup)

कोरियर से हो रही थी कोरेक्स की तस्करी

ट्रांसपोर्ट में पुलिस की दबिस: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर रीवा पुलिस एक्टिव मोड पर है. जिसके चलते यहां कोरियर से नशे की तस्करी की सूचना पर पुलिस ने कृ​ष्णाकुंज स्थित ट्रांसपोर्ट पर दबिश दी. जैसे ही ट्रांसपोर्ट का ताला खुला, वैसे ही कृष्णा मेडिकल के नाम से बुक कोरियर की जांच की गई. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में एक-एक माल चेक किया गया. तभी दिल्ली से बुक लगेज की जांच हुई. पुलिस ने कार्टून खुलवाए तो सबके होश उड़ गए. छापे मार कार्रवाई में पुलिस को 41 पेटी में करीब 7000 नग कफ सिरप मिली हैं.

पुलिस ने नौ लाख रूपये की अवैध कोरेक्स की जब्त,तीन आरोपी भी गिरफ्तार

भारी मात्रा में नशीली सिरप बरामद: जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी मोस्ट वांटेड अपराधी है. उसके खिलाफ जिले के अलग-अलग थाने में कई प्रकरण दर्ज है. आरोपी के पास से एक आईडी कार्ड भी पुलिस ने बरामद किया है. जो भोपाल के किसी संस्थान का है. आरोपी इसी कार्ड के दम पर पुलिस को अपनी धौंस दिखाता रहता था. गिरफ्त में आए नशीली कफ सिरप के सौदागर से पूछताछ की जा रही है. पुलिस की माने तो रीवा जिले में नशे के​ खिलाफ हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जिसमें लोग पुलिस को जानकारी भेज सकते हैं. (Rewa Corex Syrup) (Rewa police seized corex) (rewa corex smuggling) (Rewa Illegal narcotic cough syrup).

रीवा। रीवा में कोरेक्सियों को पकड़ने के लिए पुूलिस कितनी भी कोशिश क्यों ना कर ले नशेबाज तो नए नए तरीके खोज ही निकालते हैं. यहां अभी तक माहौल और सिस्टम के नाम से प्रचलित नशीली दवा का व्यापार कोरियर तक पहुंच गया है. खांसी की दवाई कोरेक्स सिरप अवैध व्यापार का रीवा की गली-गली में चल रहा है. इसी से निजात दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिस पर लोगों द्वारा दी जा रही जानकारी के बाद कोरेक्स बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने 41 पेटी में करीब 7000 नग कफ सिरप बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. (Rewa Corex Syrup) (Rewa police seized corex) (rewa corex smuggling) (Rewa Illegal narcotic cough syrup)

कोरियर से हो रही थी कोरेक्स की तस्करी

ट्रांसपोर्ट में पुलिस की दबिस: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर रीवा पुलिस एक्टिव मोड पर है. जिसके चलते यहां कोरियर से नशे की तस्करी की सूचना पर पुलिस ने कृ​ष्णाकुंज स्थित ट्रांसपोर्ट पर दबिश दी. जैसे ही ट्रांसपोर्ट का ताला खुला, वैसे ही कृष्णा मेडिकल के नाम से बुक कोरियर की जांच की गई. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में एक-एक माल चेक किया गया. तभी दिल्ली से बुक लगेज की जांच हुई. पुलिस ने कार्टून खुलवाए तो सबके होश उड़ गए. छापे मार कार्रवाई में पुलिस को 41 पेटी में करीब 7000 नग कफ सिरप मिली हैं.

पुलिस ने नौ लाख रूपये की अवैध कोरेक्स की जब्त,तीन आरोपी भी गिरफ्तार

भारी मात्रा में नशीली सिरप बरामद: जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी मोस्ट वांटेड अपराधी है. उसके खिलाफ जिले के अलग-अलग थाने में कई प्रकरण दर्ज है. आरोपी के पास से एक आईडी कार्ड भी पुलिस ने बरामद किया है. जो भोपाल के किसी संस्थान का है. आरोपी इसी कार्ड के दम पर पुलिस को अपनी धौंस दिखाता रहता था. गिरफ्त में आए नशीली कफ सिरप के सौदागर से पूछताछ की जा रही है. पुलिस की माने तो रीवा जिले में नशे के​ खिलाफ हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जिसमें लोग पुलिस को जानकारी भेज सकते हैं. (Rewa Corex Syrup) (Rewa police seized corex) (rewa corex smuggling) (Rewa Illegal narcotic cough syrup).

Last Updated : Oct 12, 2022, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.