ETV Bharat / city

PDS Scam: टेंट की दुकान से मिले 87 बोरी के गेहूं और 7 बोरी चावल, आरोपियों पर FIR दर्ज

author img

By

Published : Aug 9, 2021, 8:38 PM IST

रीवा में PDS घोटाला सामने आया है, यहां खाद्य विभाग की टीम ने एक टेंट की दुकान से करीब 87 बोरी गेहूं और 7 बोरी चावल को जब्त किया है, यहां पीडीएस राशन कहां से आया, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.

PDS Scam
रीवा में PDS घोटाला

रीवा। जिले में PDS घोटाला एक बार फिर सामने आया है, यहां एक टेंट की दुकान पर खाद्य विभाग ने छापा मारा, जहां से पीडीएस का 87 बोरी गेहूं और 7 बोरी चावल जब्त किया गया है. इसके साथ ही कलेक्टर ने 100 अन्य दुकानों को नोटिस भेजा है.

रीवा में PDS घोटाला

सरकारी राशन की कालाबाजारी

मध्य प्रदेश सरकार कालाबाजारी को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, इसके बावजूद भी अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला रीवा जिले के त्योंथर तहसील से सामने आया है, कलवारी गांव में शासकीय राशन की कालाबाजारी की जा रही थी, जिसकी सूचना खाद्य विभाग को मिली, जिसके बाद तुरंत तहसीलदार की संयुक्त टीम ने छापेमार कार्रवाई की, पकड़े गए राशन की कीमत करीब 93 हजार रुपए बताई जा रही है.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

रीवा कलेक्टर इलैया राजा टी को शिकायत मिली थी, कि कटरा स्थित कलवारी गांव टेंट की दुकान पर शासकीय राशन की सामग्री एकत्रित की जाती है, यहां से उसे ब्लैक में बेचा जाता है, जिसके आधार पर कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की, इस दौरान पीडीएस की बोरी में भरे गेहूं और चावल बरामद हुए हैं. छापामार कार्रवाई के दौरान टेंट हाउस का मालिक कैलाश गुप्ता मौके से फरार हो गया. जिसके खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है.

अन्न उत्सव योजनाः भगवान राम की आरती के बाद जरुरतमंदों को मिला अनाज

100 दुकानों को नोटिस

पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिनकी तलाश की जा रही है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा पुलिस करेगी. साथ ही जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर इलैया राजा टी ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं इसके साथ ही अन्न महोत्सव में लापरवाही किए जाने के तहत अन्य 100 दुकानों को नोटिस भेजा गया है.

रीवा। जिले में PDS घोटाला एक बार फिर सामने आया है, यहां एक टेंट की दुकान पर खाद्य विभाग ने छापा मारा, जहां से पीडीएस का 87 बोरी गेहूं और 7 बोरी चावल जब्त किया गया है. इसके साथ ही कलेक्टर ने 100 अन्य दुकानों को नोटिस भेजा है.

रीवा में PDS घोटाला

सरकारी राशन की कालाबाजारी

मध्य प्रदेश सरकार कालाबाजारी को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, इसके बावजूद भी अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला रीवा जिले के त्योंथर तहसील से सामने आया है, कलवारी गांव में शासकीय राशन की कालाबाजारी की जा रही थी, जिसकी सूचना खाद्य विभाग को मिली, जिसके बाद तुरंत तहसीलदार की संयुक्त टीम ने छापेमार कार्रवाई की, पकड़े गए राशन की कीमत करीब 93 हजार रुपए बताई जा रही है.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

रीवा कलेक्टर इलैया राजा टी को शिकायत मिली थी, कि कटरा स्थित कलवारी गांव टेंट की दुकान पर शासकीय राशन की सामग्री एकत्रित की जाती है, यहां से उसे ब्लैक में बेचा जाता है, जिसके आधार पर कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की, इस दौरान पीडीएस की बोरी में भरे गेहूं और चावल बरामद हुए हैं. छापामार कार्रवाई के दौरान टेंट हाउस का मालिक कैलाश गुप्ता मौके से फरार हो गया. जिसके खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है.

अन्न उत्सव योजनाः भगवान राम की आरती के बाद जरुरतमंदों को मिला अनाज

100 दुकानों को नोटिस

पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिनकी तलाश की जा रही है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा पुलिस करेगी. साथ ही जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर इलैया राजा टी ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं इसके साथ ही अन्न महोत्सव में लापरवाही किए जाने के तहत अन्य 100 दुकानों को नोटिस भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.