ETV Bharat / city

पिता ने जिंदा बेटी का बनवा दिया Death Certificate: इंश्योरेंस के 1 लाख रुपए के लिए रची साजिश, मां ने ही कर दी कलेक्टर से शिकायत

रीवा में कलयुगी पिता ने इंश्योरेंस की रकम हड़पने के लिए अपनी जीवित बेटी का(father death certificate daughter rewa) मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा दिया. पुलिस ने आरोपी पिता (fake death certificate rewa)सहित 7 लोगों के खिलाफ जांच शुरु कर दी है.

death certificate
पिता ने जिंदा बेटी का बनवा दिया Death Certificate
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 10:12 PM IST

रीवा। नगर निगम क्षेत्र के लखौरी बाग में पिता ने जीवित पुत्री का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा दिया. (father death certificate daughter rewa )जिसके बाद बेटी की मां ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की. नगर निगम की टीम ने आरोपी पिता और वार्ड के पार्षद सहित सात लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किए जाने का पत्र लिखा है. मामले को लेकर अब थाना सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है.

पिता ने जिंदा बेटी का बनवाया मृत्यु प्रमाण पत्र

रीवा नगर निगम क्षेत्र के लखौरीबाग में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. जहां कलयुगी पिता ने अपनी 6 वर्षीय जीवित पुत्री का मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा दिया. पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

इंश्योरेंस के 1 लाख रुपये हड़पने के लिए रची साजिश

बताया जा रहा है कि बच्ची के नाम से एलआईसी इंश्योरेंस की पॉलिसी थी. जिसकी एक लाख रुपए की रकम पाने को लेकर आरोपी पिता ने वार्ड के पार्षद सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर बच्ची का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवा लिया. मामले की जानकारी बच्ची (fake death certificate insurance )की मां को हुई, तो बच्चे की मां ने पिता से पूछताछ की. पिता ने बच्ची की मां से भी मारपीट की. बच्ची को लेकर मां ससुराल छोड़कर अपने मायके चली आई. यहां से उसने मामले की शिकायत कलेक्टर से की. इसके बाद(daughter death certificate) मामले का खुलासा हुआ.

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लख़ौरी बाग का मामला

रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लख़ौरी बाग निवासी मनोज यादव का पिछले कुछ समय से उसकी पत्नी रेणुका यादव से अनबन चल रही थी. करीब 4
महीने पहले ही रेणुका यादव का उसके पति के साथ विवाद हुआ था. जिस कारण से वह अपनी 6 वर्षीय बच्ची को लेकर अपने माता पिता के घर अपने मायके आ गई. इस दौरान बच्ची का पिता मनोज यादव ने बच्ची के एलआईसी इंश्योरेंस के लाख रुपए की राशि हथियाने की साजिश रची. उसने अपनी 6 साल की बेटी की मौत की झूठी कहानी बना डाली. फर्जी तरीके से अपने ही वार्ड के पार्षद से सांठगांठ कर बेटी की मौत का मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करवा लिया.

National Family Health Survey MP: राज्य में बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार, NFHS-5 की रिपोर्ट में प्रदेश के लिए सुखद संकेत

7 लोगों के खिलाफ केस

पूरे मामले में कुल सात लोगों के खिलाफ नगर निगम ने कार्यवाही के लिए थाना सिटी कोतवाली पुलिस को पत्र लिखा है. जिसमे बच्ची का पिता मनोज यादव, वार्ड क्रमांक 2 के तत्कालीन पार्षद क्षितिज मणि त्रिपाठी, सज्जन पटेल, रुची त्रिपाठी, हरि बुनकर, पुनीत पटेल, महेश वर्मा, शामिल हैं.

रीवा। नगर निगम क्षेत्र के लखौरी बाग में पिता ने जीवित पुत्री का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा दिया. (father death certificate daughter rewa )जिसके बाद बेटी की मां ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की. नगर निगम की टीम ने आरोपी पिता और वार्ड के पार्षद सहित सात लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किए जाने का पत्र लिखा है. मामले को लेकर अब थाना सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है.

पिता ने जिंदा बेटी का बनवाया मृत्यु प्रमाण पत्र

रीवा नगर निगम क्षेत्र के लखौरीबाग में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. जहां कलयुगी पिता ने अपनी 6 वर्षीय जीवित पुत्री का मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा दिया. पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

इंश्योरेंस के 1 लाख रुपये हड़पने के लिए रची साजिश

बताया जा रहा है कि बच्ची के नाम से एलआईसी इंश्योरेंस की पॉलिसी थी. जिसकी एक लाख रुपए की रकम पाने को लेकर आरोपी पिता ने वार्ड के पार्षद सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर बच्ची का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवा लिया. मामले की जानकारी बच्ची (fake death certificate insurance )की मां को हुई, तो बच्चे की मां ने पिता से पूछताछ की. पिता ने बच्ची की मां से भी मारपीट की. बच्ची को लेकर मां ससुराल छोड़कर अपने मायके चली आई. यहां से उसने मामले की शिकायत कलेक्टर से की. इसके बाद(daughter death certificate) मामले का खुलासा हुआ.

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लख़ौरी बाग का मामला

रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लख़ौरी बाग निवासी मनोज यादव का पिछले कुछ समय से उसकी पत्नी रेणुका यादव से अनबन चल रही थी. करीब 4
महीने पहले ही रेणुका यादव का उसके पति के साथ विवाद हुआ था. जिस कारण से वह अपनी 6 वर्षीय बच्ची को लेकर अपने माता पिता के घर अपने मायके आ गई. इस दौरान बच्ची का पिता मनोज यादव ने बच्ची के एलआईसी इंश्योरेंस के लाख रुपए की राशि हथियाने की साजिश रची. उसने अपनी 6 साल की बेटी की मौत की झूठी कहानी बना डाली. फर्जी तरीके से अपने ही वार्ड के पार्षद से सांठगांठ कर बेटी की मौत का मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करवा लिया.

National Family Health Survey MP: राज्य में बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार, NFHS-5 की रिपोर्ट में प्रदेश के लिए सुखद संकेत

7 लोगों के खिलाफ केस

पूरे मामले में कुल सात लोगों के खिलाफ नगर निगम ने कार्यवाही के लिए थाना सिटी कोतवाली पुलिस को पत्र लिखा है. जिसमे बच्ची का पिता मनोज यादव, वार्ड क्रमांक 2 के तत्कालीन पार्षद क्षितिज मणि त्रिपाठी, सज्जन पटेल, रुची त्रिपाठी, हरि बुनकर, पुनीत पटेल, महेश वर्मा, शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.