रीवा। भारत सहित समूचे विश्व में रीवा का नाम रोशन करने वाली आशा कार्यकर्ता रंजना द्वेवेदी ने एक बार फिर रीवा का मान बढ़ाया है. रंजना द्विवेदी हाल ही में निजी टीवी न्यूज चैनल के बुलावे पर दिल्ली पहुंची थीं, जिसके बाद कार्यक्रम की शूटिंग हुई और कार्यक्रम में भारतीय फिल्मी जगत के सबसे बड़े सितारे महानायक अमिताभ बच्चन ने आशा कार्यकर्ता रंजना द्विवेदी से वर्चुली चर्चा की. इस चर्चा में अमिताभ बच्चन ने करोना कॉल में आशा कार्यकर्ता रंजना द्विवेदी (Rewa Asha Worker Ranjana Dwivedi) के द्वारा किए गए कार्यों की काफी तारीफ की. बता दें कि इस कार्यक्रम को दिल्ली के एक निजी न्यूज चैनल के द्वारा शूट कराया गया है, जिसका प्रसारण आगामी 15 अगस्त को किया जाएगा.
महानायक ने इस अंदाज में की तारीफ: बीते 29 जुलाई को दिल्ली के एक निजी न्यूज चैनल द्वारा 8 राज्यों की स्वास्थय कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था, जिसमें नागालैंड, झारखंड, उड़ीसा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित अन्य राज्यों से बेहतर स्वास्थय सेवा देने वाले कार्यकर्ता शामिल थे. इस दौरान मध्यप्रदेश से स्वास्थ सेवा के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ता रंजना द्विवेदी को भी आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महानायक और अभिनेता अभिताभ बच्चन भी वर्चुली जुड़े. इस दौरान उन्होंने आशा कार्यकर्ता रंजना द्विवेदी की तारीफ करते हुए कहा कि, "यह मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली वह आशा कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य के लिए बेहतर काम करते हुए अपना नाम विश्व भर में रोशन किया. रंजना द्विवेदी का नाम विश्व की 19 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल है, जो कि हम सबके लिए बड़े ही गर्व की बात है." इसके साथ ही आशा कार्यकर्ता के द्वारा बनाए गए पेंटिंगस को देख कर भी महानायक काफी खुश हुए, और उन्होंने ताली बजाकर रंजना का अभिवादन किया.
रंजना के नाम पर नाम रख रहे लोग: लोगों की समस्याओं को दूर करने की आस लिए वर्ष 2011 में रंजना द्विवेदी ने रीवा जिले की जवा विकासखंड के गुदगुदा गांव में आशा कार्यकर्ता के तौर पर काम करना शुरू किया था, तथा कार्य के दौरान ही रंजना द्विवेदी को खासा कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर जब वह लोगों के पास जाती थी तो गांव की महिलाएं उनसे दूर भागती थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपने पोस्टरों के माध्यम से उन महिलाओं को जागरूक किया तथा टीकाकरण पोलियो जैसे अन्य कई बीमारियों के बारे में जानकारियां दीं. तब कहीं जाकर रंजना गांव की महिलाओं का भरोसा जीतने में कामयाब हुई और आशा दीदी रंजना द्विवेदी के कार्य को देखते हुए गांव के लोग अब उसे अपना आदर्श मानने लगे हैं. जिसके चलते गांव के ही एक महिला ने अपनी बच्ची का नाम ही रंजना रख दिया था.
सागर ने किया एमपी का नाम रोशन: ओपन डेटा में सागर स्मार्ट सिटी को टॉप परफॉर्मर अवॉर्ड
19 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल रंजना का नाम: अमेरिका की एक विश्वस्तरीय संस्था एनपीआर डॉट ओआरजी विश्व भर में करोना कॉल के दौरान बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने वाली सबसे प्रभावशाली महिलाओं का चयन कर रही थी, जिसमें संस्था के द्वारा विश्व भर से 19 महिलाओं का चयन किया गया था. आशा कार्यकर्ता रंजन द्विवेदी के कार्य से प्रभावित होकर वाशिंगटन अमेरिका की विश्वस्तरीय संस्था ने विश्व की 19 प्रभावशील महिलाओं में रंजना द्विवेदी का नाम शामिल किया.
स्वास्थ्य मंत्री भी कर चुके हैं सम्मान: बीते 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान आशा कार्यकर्ता रंजना द्विवेदी को स्वास्थय मंत्री के हाथों सम्मानित किया गया था.