रतलाम। रतलाम मेडिकल कॉलेज की लापरवाही की बेहद दर्दनाक तस्वीर सामने आई है. एक बुजुर्ग कोरोना पीड़ित की ऑक्सीजन की नली निकलने से दर्दनाक मौत हो गई. अस्पताल की लापरवाही का वीडियो भी सामने आया है. जिसमे 70 वर्षीय मरीज राजकुमार दीक्षित के मास्क से ऑक्सीजन की नली गायब है, लेकिन कोई भी ध्यान देने वाला नहीं है.
तड़पता रहा बुजुर्ग, बेसुध रहा अस्पताल
रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में जानलेवा लापरवाही सामने आई है. कॉलेज प्रबंधन की इस बेसुधी का एक Video भी सामने आया है. बुजुर्ग मरीज के मुंह पर ऑक्सीजन मास्क तो ठीक तरह से लगा नजर आ रहा है, लेकिन ऑक्सीजन का पाइप जुड़ा हुआ नहीं था. इस दौरान ना ही कोई वार्ड बॉय मौके पर था और ना ही कोई डॉक्टर. बुजुर्ग तड़प रहा है और इशारा भी कर रहा है कि उसकी ऑक्सीजन की नली नहीं लगी हुई है. लेकिन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है. कुछ समय बाद मरीज की तड़प तड़प कर जान चली गई.
बुजुर्ग की मौत, पत्नी ने सदमे में तोड़ा दम
पति की मौत से दुखी उसी हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना से संक्रमित पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. मेडिकल कॉलेज के HDU वार्ड का ये घटनाक्रम है . बाद में दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.
इंदौर: शादियों पर लगी रोक, कोरोना काल में नहीं बजेगी शहनाई
लापरवाह सिस्टम ने ले ली जान
एक बुजुर्ग दंपति लापरवाह सिस्टम की भेट चढ़ गए. मेडिकल कॉलेज का कोई भी जिम्मेदार बयान देने से बचता नज़र आया .लापरवाही की हद ये है, कि परिवार के लोग दोनों बुजुर्गों की कोरोना रिपोर्ट का इंतज़ार करते रहे, लेकिन मेडिकल कॉलेज के जिम्मेदारों ने इनका कोरोना टेस्ट ही नहीं करवाया.