ETV Bharat / city

'एक साल कितना बेमिसाल'?, कृषि मंत्री सचिन यादव बोले- सभी वर्गों के लिए सरकार ने किया काम

ईटीवी भारत से प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सचिन यादव ने खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही युवाओं के लिए लाई जाने वाली योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.

ddiscus-with-minister-sachin-yadav-
कृषि मंत्री सचिन यादव ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 9:29 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 10:06 AM IST

भोपाल। आगामी 17 दिसंबर को कमलनाथ सरकार एक साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. कमलनाथ सरकार के एक साल के कार्यकाल पर कृषि मंत्री सचिन यादव न ईटीवी भारत से खास बाततचीत की है. इस दौरान उन्होंने अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड पेश किया और कमलनाथ सराकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि एक साल में जनता का विश्वास जीतना सबसे बड़ी उपलब्धि है. सरकार की प्राथमिकता युवा और प्रदेश का अन्नदाता है. सरकार ने वादे के मुताबिक कर्जमाफी की है. उन्होंने कहा कि 20 लाख से अधिक किसानों का 7 सौ करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है.

कृषि मंत्री सचिन यादव ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

पूर्व की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार में आई थी तब प्रदेश की स्थिति बदहाल थी, महिला अपराध चरम पर था. किसान परेशान थे, खजाना खाली था. इसके बाद भी पिछले 9 महीने में कांग्रेस सरकार ने अपने वचनों को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने तमाम वर्ग के किसानों को कुछ न कुछ देने का काम किया है. किसानों का बिजली बिल आधा किया गया. इसके अलावा उन्होंने कई और उपलब्धियां भी गिनाईं.

कमलनाथ सरकार ने बुजुर्ग और विधवा माताओं-बहनों की पेंशन 300 से बढ़ाकर 600 रुपए करने का काम किया है. एक सवाल पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए जल्द ही खाद्य प्रसंस्करण और बागवानी व्यवसाय की योजना लाने जा रही है. प्रेदश के कृषि मंत्री और रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव आज यहां कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत के साथ सरकार के एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड साझा किया.

भोपाल। आगामी 17 दिसंबर को कमलनाथ सरकार एक साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. कमलनाथ सरकार के एक साल के कार्यकाल पर कृषि मंत्री सचिन यादव न ईटीवी भारत से खास बाततचीत की है. इस दौरान उन्होंने अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड पेश किया और कमलनाथ सराकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि एक साल में जनता का विश्वास जीतना सबसे बड़ी उपलब्धि है. सरकार की प्राथमिकता युवा और प्रदेश का अन्नदाता है. सरकार ने वादे के मुताबिक कर्जमाफी की है. उन्होंने कहा कि 20 लाख से अधिक किसानों का 7 सौ करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है.

कृषि मंत्री सचिन यादव ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

पूर्व की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार में आई थी तब प्रदेश की स्थिति बदहाल थी, महिला अपराध चरम पर था. किसान परेशान थे, खजाना खाली था. इसके बाद भी पिछले 9 महीने में कांग्रेस सरकार ने अपने वचनों को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने तमाम वर्ग के किसानों को कुछ न कुछ देने का काम किया है. किसानों का बिजली बिल आधा किया गया. इसके अलावा उन्होंने कई और उपलब्धियां भी गिनाईं.

कमलनाथ सरकार ने बुजुर्ग और विधवा माताओं-बहनों की पेंशन 300 से बढ़ाकर 600 रुपए करने का काम किया है. एक सवाल पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए जल्द ही खाद्य प्रसंस्करण और बागवानी व्यवसाय की योजना लाने जा रही है. प्रेदश के कृषि मंत्री और रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव आज यहां कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत के साथ सरकार के एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड साझा किया.

Intro:नोट- कमलनाथ सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर डेस्क के असाइनमेंट अनुसार सरकार के कैबिनेट मंत्री से वन टू वन भेज रहा हूं।


आगामी 17 दिसंबर को कमलनाथ सरकार 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. कमलनाथ सरकार के 1 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि बीते 1 वर्ष में प्रदेश की जनता का खोया हुआ विश्वास जीतना हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है. सरकार की प्राथमिकता में प्रदेश के किसान और युवा हैं. कृषि मंत्री सचिन यादव ने बताया कि कमलनाथ सरकार ने अपने वादे के मुताबिक किसानों की कर्ज माफी की है. वही कमलनाथ सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए है जल्दी ही खाद्य प्रसंस्करण और बागवानी व्यवसाय की योजना लाने जा रही है.


Body:मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार 17 दिसंबर को 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने जा रही है. ईटीवी भारत से प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री ने खास चर्चा करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई और आने वाले समय में किसानों और युवाओं के लिए लाई जाने वाली योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.सचिन यादव ने कहा कि बीते 1 वर्ष में प्रदेश की जनता का विश्वास जीतना हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है. सरकार की प्राथमिकता में प्रदेश के किसान और युवा हैं. कृषि मंत्री सचिन यादव ने बताया कि कमलनाथ सरकार ने अपने वादे के मुताबिक प्रथम चरण की कर्ज माफी में 20 लाख से अधिक किसानों का 7000 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है. कमलनाथ सरकार ने बुजुर्ग और विधवा माताओं -बहनों की पेंशन ₹300 से बढ़ाकर ₹600 करने का काम किया है। कृषि मंत्री ने कहा कि कहने को 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हुआ है लेकिन हमें ढाई महीने की लोकसभा चुनाव की आचार संहिता की वजह से साडे 9 महीने की अल्प अवधि में ही कार्य करने का मौका मिला है। लेकिन इस अल्पावधि में भी हमारी सरकार ने हर वर्ग को कुछ ना कुछ देने का कार्य किया है। वही कमलनाथ सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए भी जल्दी ही खाद्य प्रसंस्करण और बागवानी व्यवसाय की योजना लाने जा रही है.


Conclusion:कृषि मंत्री और रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव आज रतलाम में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। जहां उन्होंने ईटीवी भारत से चर्चा में प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई है।

वन टू वन-- सचिन यादव( कृषि मंत्री मध्यप्रदेश सरकार)
Last Updated : Dec 17, 2019, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.