मंदसौर। देर रात पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुई चाकूबाजी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और प्रशासन द्वारा एक्शन लिया गया. अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सुवासरा में एसडीएम संदीप शिवा, तहसीलदार कविता कडके के साथ सीएमओ राठौर और नगर परिषद का अमला अतिक्रमण तोड़ने पहुंच गया. प्रशासनिक अमले ने 3 लोगों के अतिक्रमण तोड़े. अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस व प्रशासन ने अपराधियों के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया, ताकि क्षेत्र में अपराध कम हो और अपराधियों को संदेश सख्त जाए.
बकाया बिजली बिल वसूलने गए कर्मचारी को महिला ने पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
सुवासरा में रात में हुई चाकूबाजी की घटना को लेकर पुलिस और नगर परिषद के साथ ही राजस्व प्रशासन अमला के द्वारा अवैधानिक कब्जा धारियों का अतिक्रमण हटाया गया. अपराधियों ने सुवासरा नगर में पट्टे के अतिरिक्त लाखों की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था, जिसे बुलडोजर की सहायता से तोड़ा गया. अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और प्रशासन ने अपराधियों के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया है, ताकि अपराधियों में कानून का खौफ कायम सके.