कटनी। नगर निगम चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की ओर से महापौर प्रत्याशी बनाई गई दोनों प्रत्याशी करोड़पति हैं, भाजपा प्रत्याशी ज्योति विनय दीक्षित के पास जहां लगभग तीन करोड़ 94 चल अचल संपत्ति है, वहीं कांग्रेस की श्रेया रौनक खंडेलवाल के पास करीब एक करोड़ 28 लाख की चल-अचल संपत्ति है. करोड़पति होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के नाम पर खुद का कोई वाहन नहीं है, जबकि भाजपा प्रत्याशी के नाम पर खुद के नाम एक दो पहिया वाहन और दो हाईवा हैं.(Katni Mayor Election 2022)
भाजपा मेयर प्रत्याशी ज्योति विनय दीक्षित की संपत्ति: नामांकन दाखिल करने के दौरान दिए गए शपथ पत्र में जो चल अचल संपत्ति दर्शाई गई है, उसके अनुसार भाजपा प्रत्याशी ज्योति विनय दीक्षित के पास लगभग 5 लाख के सोने चांदी के आभूषण, दो लाख 12330 रुपए नगद, एक लाख 2 हाजर और 99 हजार के लगभग बैंक में जमा हैं. वहीं उनके नाम एक टू व्हीलर और दो हाईवा वाहन भी हैं, कुल मिलाकर भाजपा प्रत्याशी के पास लगभग तीन करोड़ 94 लाख 47000 रुपये की चल-अचल संपत्ति है.
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी श्रेया खंडेलवाल की संपत्ति: कांग्रेस प्रत्याशी श्रेया खंडेलवाल के पास लगभग 12 लाख 37 हाजर रुपए के सोने-चांदी के आभूषण हैं, उनकी चल अचल संपत्ति 38 लाख 4 हाजर 21 रुपए की है. श्रेया पर स्वार्जित संपत्ति ही है, जिसकी कीमत एक करोड़ 28 लाख रुपए है.
पढ़ीं-लिखीं हैं दोनों प्रत्याशी: शिक्षा के मामले में भी दोनों प्रत्याशी एक-दूसरे से कम नहीं हैं. भाजपा प्रत्याशी विनय दीक्षित एमएससी B.Ed हैं, तो कांग्रेस की प्रत्याशी एमए और B.Ed की पढ़ाई कर चुकी हैं.