कटनी। निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश भर में सभी पार्टियां सक्रिय हो गई है. इसी के चलते कटनी में अपनी पैठ बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब भाजपा और कांग्रेस दोनों ही मिक्स हो गई हैं. प्रदेश में जनता तीसरा नहीं दूसरा विकल्प तलाश रही है और हमारी पार्टी जनता का दूसरा विकल्प बनेगी.
चौकाने वाले होगे निकाय चुनाव के परिणाम
पंकज सिंह ने कहा कि भाजपा के 15 साल के शासन को देखने के बाद जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया था, लेकिन 15 महीने राजनीतिक घमासान में वह सरकार भी गिर गई. इस लिए जनता अब इन्हें मौका देने के मूड़ में नहीं हैं. यही कारण है कि इस बार नगरी निकाय चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले आएंगे.
कांग्रेस बीजेपी के नेता संपर्क में
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के असंतुष्ट नेता हमारे संपर्क में हैं और बहुत ही जल्द ही वह पार्टी के साथ होंगे. हालांकि उन्होंने दोनों ही पार्टी के किसी नेता का नाम का खुलासा नहीं किया.
प्रत्याशी चयन के लिए जनसंवाद
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी लगातार जनता की आवाज बन रही है और आने वाले समय में बेहतर परफॉर्मेंस के साथ हम जनता की सेवा करेंगे. नगरी निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अच्छे छवि वाले पार्षद से लेकर महापौर और नगर परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी खोजने के लिए जनसंवाद आयोजित किए जा रहे हैं.
चुनाव समिति करेगी योग्य प्रत्याशी का चयन
स्थानीय समस्याओं पर आम जनता और कार्यकर्ताओं के साथ सूची तैयार की जा रही है. जहां जरूरत है वहां पार्टी कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. आगामी चुनाव के लिए भी उसी आधार पर तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि पार्षद व महापौर पद के प्रत्याशियों से बायोडाटा मंगाया जा रहे हैं और चुनाव समिति के माध्यम से योग्य प्रत्याशियों का चयन होगा.