नेशनल हाईवे 52 पर झालावाड़ की तरफ से कोटा आ रही स्लीपर कोच बस पलट गई (Bus Accident in Kota). इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों को चोट आई है. इनमें 7 को अस्पताल ले जाया गया. जबकि गंभीर रूप से घायल महिला और एक पुरुष को झालावाड़ अस्पताल में रेफर कर दिया गया. यहां उनका उपचार जारी है
मध्यप्रदेश में आज शुक्रवार को सभी जिला मुख्यालय में जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव हो रहा है इसमें 875 निर्वाचित सदस्य 51 जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे. चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी को ही पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है.
मध्यप्रदेश में 313 जनपदों में से 226 जनपदों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है, यानी 74 फीसदी जनपदों पर कमल खिल गया है. वहीं, कांग्रेस ने 313 में से 167 सीटें जीतने का दावा किया है. दूसरे चरण में भाजपा ने 142 में से 102 जनपद पंचायतों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों को जीत लिया है. वहीं, पहले चरण के 170 जनपद अध्यक्षों में भाजपा के 121 समर्थित जीते हैं.
मध्यप्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव को लेकर सीहोर में गहमागहमी देखने को मिली. यहां के जिला पंचायत सदस्यों को भोपाल की खजूरी पुलिस उठाकर थाने ले आई. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने जिला पंचायत सदस्यों को भाजपा में शामिल करने के आरोप लगाए.
मुरैना के जौरा-कैलारस के बीच श्योपुर के जिला पंचायत सदस्य संदीप शाक्य और गिरधारी लाल बैरवा को अगवा कर लिया है. कांग्रेस मुरैना पुलिस पर अपहरण के आरोप लगा रही है. कांग्रेसी नेता मुरैना एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा दोनों सदस्यों को रिहा कराया जाए. पुलिस, भाजपा नेताओं के दबाव में काम करना बंद करे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी के विवादास्पद बयान के बाद संसद में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच वाकयुद्ध हुआ. इससे नाराज कांग्रेस नेता अब स्मृति ईरानी को निशाना बना रहे हैं. इंदौर में स्मृति ईरानी के खिलाफ खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे वाले पोस्टर लगाए गए हैं.
बीटेक छात्र निशांक राठौर की मौत के मामले में पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है. पता चला है कि छात्र ने चाइनीज इंस्टेंट लोन एप से रकम उधार ली थी. इसके बाद मूल रकम से कई गुना ज्यादा लेने के लिए ये बदमाश लगातार छात्र को ब्लैकमेल कर रहे थे. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने छात्र के मोबाइल से एक्सेस लेकर उससे छात्र और उसकी महिला मित्र के फोटोग्राफ ले लिए थे. बाद में इन्हें एडीटिंग कर अश्लील वीडियो और फोटो भेजकर छात्र पर पैसे देने के लिए दवाब बनाया जा रहा था. पूरे मामले का एसआईटी जल्द खुलासा करेगी.
उज्जैन में गुरुवार देर रात को कुछ लोगों ने कांवड़ियों पर हमला कर दिया. जिसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने इंदौर-उज्जैन हाईवे जाम कर दिया. हंगामे के बाद सीएसपी सहित दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. कावड़ियों ने पुलिस से CCTV फुटेज निकलवाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कांवड़ियों के लिए प्रदेश के कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं होने के आरोप लगाए.
आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगे की डिमांड पूरी करने के लिए ग्रामीण महिलाओं की मदद ली जा रही है. प्रदेश के करीबन साढ़े छह हजार स्वा सहायता समूहों को तिरंगा बनाने का ऑर्डर दिया गया है. 15 अगस्त को मध्य प्रदेश में करीब डेढ़ करोड़ घरों पर तिरंगा फहराया जायेगा.
उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती में राजा रूप में हुआ भव्य श्रृंगार, करिए दर्शन
शुक्रवार को उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती के दौरान पंचामृत अभिषेक किया गया. भगवान ने मस्तक पर चांदी का त्रिमुण्ड धारण किया. इसके बाद भगवान का भांग, चंदन,अबीर और उबटन से राजा के रूप में श्रृंगार किया गया. भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित करके आरती की गई और उन्हें विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया.