ETV Bharat / city

'झूलती आफत' ने जला दी खुशियां : गेहूं जलकर खाक, हार्वेस्टर भी जला - jabalpur

खेत के ऊपर से जा रही बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने लाखों का गेहूं जलाकर खाक कर दिया. इस दौरान खेत में खड़ा हार्वेस्टर भी जल गया.

fire due to Spark in hanging wires
'झूलती आफत' ने जला दी खुशियां
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 11:58 AM IST

जबलपुर। जिले के हिनौता गांव में शॉर्ट सर्किट की वजह से गेहूं के खेत में आग लग गई. आग से 20 एकड़ में खड़ी फसल जल गई. फसल काटने वाला हार्वेस्टर भी आग में जल गया.

लाखों की फसल जलकर खाक

जबलपुर की हिनौता गांव में गेहूं की फसल काटने के लिए एक हार्वेस्टर चल रहा था. इसी दौरान पास के बिजली के खंभे में चिंगारियां निकलने लगी. चिंगारियां की वजह से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे खेत में फैल गई. खेत में ही फसल काटने वाले हार्वेस्टर तक आग पहुंच गई. देखते देखते हार्वेस्टर भी जल गया. आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. तब तक गेहूं और हार्वेस्टर पूरी तरह जल चुके थे.

लाखों का गेहूं जलकर खाक, हार्वेस्टर भी जला

दतिया में आग का तांडव, एक ही दिन में आगजनी की दो बड़ी घटनाएं

फसल भी जली, हार्वेस्टर भी खाक

जैसे ही आग की खबर फैली तो फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची. लेकिन गाड़ी खेत तक नहीं पहुंच पाई . इसलिए किसान को लाखों रुपए का नुकसान हो गया.

जबलपुर। जिले के हिनौता गांव में शॉर्ट सर्किट की वजह से गेहूं के खेत में आग लग गई. आग से 20 एकड़ में खड़ी फसल जल गई. फसल काटने वाला हार्वेस्टर भी आग में जल गया.

लाखों की फसल जलकर खाक

जबलपुर की हिनौता गांव में गेहूं की फसल काटने के लिए एक हार्वेस्टर चल रहा था. इसी दौरान पास के बिजली के खंभे में चिंगारियां निकलने लगी. चिंगारियां की वजह से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे खेत में फैल गई. खेत में ही फसल काटने वाले हार्वेस्टर तक आग पहुंच गई. देखते देखते हार्वेस्टर भी जल गया. आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. तब तक गेहूं और हार्वेस्टर पूरी तरह जल चुके थे.

लाखों का गेहूं जलकर खाक, हार्वेस्टर भी जला

दतिया में आग का तांडव, एक ही दिन में आगजनी की दो बड़ी घटनाएं

फसल भी जली, हार्वेस्टर भी खाक

जैसे ही आग की खबर फैली तो फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची. लेकिन गाड़ी खेत तक नहीं पहुंच पाई . इसलिए किसान को लाखों रुपए का नुकसान हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.