जबलपुर। भेड़ाघाट से जबलपुर के बीच चलती ट्रेन में एक महिला और उसका परिवार चोरों का शिकार बन गया. महिला जबलपुर के गोरखपुर की रहने वाली है. हैदराबाद से अपनी मां और बेटे के साथ वापस जबलपुर लौट रही थी. इस दौरान भेड़ाघाट से जबलपुर के बीच चार अज्ञात चोरों ने उसके ट्राली बैग में रखे लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिए. जब तक महिला को शक होता तब तक चारों चोर ट्रेन से गायब हो चुके थे.
IRCTC के जरिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग सीमा बढ़ी, अब इतने टिकट कर सकते हैं बुक
युवक हरियाणवी भाषा का कर रहा था उपयोग: जबलपुर जीआरपी (Jabalpur GRP) को शिकायत कर अंकिता ने बताया कि, जो युवक उसके पास आया था उसका कद 6 फुट था. बोलचाल की भाषा में हरियाणवी भाषा की झलक थी. इसके अलावा उसके साथ रहने वाले 3 अन्य युवक का हुलिया भी इसी तरह का था. अंकिता ने बताया कि, ट्राली बैग में 15 से 20 तोला सोने के जेवरात थे, जिसे चोरों ने चुरा लिया. अंकिता जब घर पहुंची और उसने अपना बैग चेक किया तो देखा कि जेवरात बैग में नहीं थे.
चोरों की तलाश में जुटी जीआरपी: गोरखपुर निवासी अंकिता उपाध्याय की शिकायत पर जबलपुर जीआरपी पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है. अंकिता द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस जबलपुर स्टेशन में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि, अंकिता के जेवरात चोरी करने वाले भी जबलपुर स्टेशन में ही उतरे हैं. लिहाजा जल्द ही सभी चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.