ETV Bharat / city

सियासत की चपेट में Dengue : Congress विधायक ने क्यों कहा, जनता मरे तो मरे, इन्हें सिर्फ साहब की चिंता है

डेंगू का सबसे ज्यादा कहर झेलने वाले जिलों में जबलपुर (jabalpur) भी शामिल है. लोगों का कहना है कि सरकार सोई हुई है या फिर देर से उसकी नींद टूटी है. आज सांसद (MP Rakesh Singh) ने डेंगू पर बैठक ली तो कांग्रेस ने कहा कि ये बस केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को डेंगू के मच्छर से बचाने के लिए बैठक थी. आम जनता की सरकार को कोई फिक्र नहीं है.

dengu in jabalpur
सियासत की चपेट में डेंगू
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 9:23 PM IST

जबलपुर। MP को कोरोना से थोड़ी राहत मिली तो अब डेंगू (Dengue) कहर बनकर टूट रहा है. खास बात ये देखने में आ रही है कि डेंगू उन जिलों में ज्यादा असर कर रहा है, जहां इस बार बारिश कम हुई है. जबलपुर (Jabalpur) के भी यही हालात हैं. यहां डेंगू से कुछ मौतें भी हो चुकी हैं, लेकिन सरकार ये मानने को तैयार नहीं है. 18 सितंबर को यहां केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) यहां आ रहे हैं. तो इससे पहले सांसद ने रस्म के तौर पर डेंगू पर एक बैठक भी ले ली.

Congress विधायक ने क्यों कहा, जनता मरे तो मरे, इन्हें सिर्फ साहब की चिंता है

डेंगू को रोकना है या अमित शाह को खुश करना है!

जबलपुर में भी डेंगू (Dengue in Jabalpur) के विकट हालात हैं. लोग कहते हैं कि हर गली, मोहल्ले में डेंगू ने पैर पसार लिए हैं. 18 सितंबर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Home Minister Amit Shah) आ रहे हैं, लिहाजा आनन फानन में जबलपुर सांसद राकेश सिंह (MP Rakesh Singh) ने प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. सांसद की डेंगू को लेकर की गई समीक्षा बैठक को कांग्रेस सियासी चश्मे से देख रही है. कांग्रेस का कहना था कि ये डेंगू की समीक्षा बैठक नहीं, बल्कि अमित शाह को डेंगू का मच्छर ना काट ले, इसलिए बुलाई गई थी.

जबलपुर में डेंगू का डंक

जबलपुर में कोरोना के बाद अब डेंगू (Dengue in Jabalpur) भी तेजी से फैल रहा है. शहर के अस्पतालों की हालत ये है कि इलाज के लिए बेड कम पड़ गए हैं. एक बेड पर तीन-तीन मरीज लेटे हुए हैं. क्या सरकारी, क्या प्राइवेट सभी अस्पतालों में यही हालात हैं. जबलपुर सांसद राकेश सिंह (MP Rakesh Singh) ने आज डेंगू पर प्रशासन के साथ मीटिंग की. बैठक में किसी ने उन्हें बताया कि जब भी शरीर मे प्लेट्स कम हो जाएं तो उसका मतलब ये नहीं है कि डेंगू ही हो. क्योकि कभी कभी वायरल बुखार भी 3 दिनों तक रहने से प्लेट्लेट्स (Platelets) कम हो जाते हैं.


स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है पर्याप्त आंकड़े

जबलपुर में तेजी (Dengue in Jabalpur) से डेंगू फैल रहा है,शहर के रांझी,घमापुर,विजयनगर में तो स्थिति और भी खराब हो गई है,जानकारी के मुताबिक डेंगू से कुछ मौते भी हुई है पर उन मौतों का रिकॉर्ड न ही जिला प्रशासन के पास है और न ही स्वास्थ्य विभाग के पास जिसे की सांसद राकेश सिंह (MP Rakesh Singh) भी कबूल कर रहे है,सांसद ने कहा कि अभी स्पष्ट आंकड़े नही है क्योंकि निजी अस्पतालों के आंकड़े का अभी अभाव है.

कोरोना के बीच अब डेंगू की दहशत, जबलपुर में अब तक मिले 104 मरीज, दो पुलिस अधिकारी भी चपेट में

...ताकि अमित शाह को ना काट जाए डेंगू का मच्छर

इधर कांग्रेस का कहना है कि सांसद राकेश सिंह ने आज की डेंगू की बैठक तो ली, लेकिन वो सिर्फ दिखाने के लिए है. कांग्रेस विधायक संजय यादव (congress mla sanjay yadav) का कहना है कि ये डेंगू की समीक्षा बैठक नही बल्कि 18 सितंबर को अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के जबलपुर आने की तैयारी को लेकर बैठक थी. भाजपा को डर है कि कहीं अमित शाह को डेंगू का मच्छर ना काट ले. इसलिए 17 तारीख तक उन्हें मच्छर मारने है. आज से पहले ये कहां थे, सरकार की लापरवाही के चलते अब पूरे जबलपुर में डेंगू फैल गया है.

जबलपुर। MP को कोरोना से थोड़ी राहत मिली तो अब डेंगू (Dengue) कहर बनकर टूट रहा है. खास बात ये देखने में आ रही है कि डेंगू उन जिलों में ज्यादा असर कर रहा है, जहां इस बार बारिश कम हुई है. जबलपुर (Jabalpur) के भी यही हालात हैं. यहां डेंगू से कुछ मौतें भी हो चुकी हैं, लेकिन सरकार ये मानने को तैयार नहीं है. 18 सितंबर को यहां केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) यहां आ रहे हैं. तो इससे पहले सांसद ने रस्म के तौर पर डेंगू पर एक बैठक भी ले ली.

Congress विधायक ने क्यों कहा, जनता मरे तो मरे, इन्हें सिर्फ साहब की चिंता है

डेंगू को रोकना है या अमित शाह को खुश करना है!

जबलपुर में भी डेंगू (Dengue in Jabalpur) के विकट हालात हैं. लोग कहते हैं कि हर गली, मोहल्ले में डेंगू ने पैर पसार लिए हैं. 18 सितंबर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Home Minister Amit Shah) आ रहे हैं, लिहाजा आनन फानन में जबलपुर सांसद राकेश सिंह (MP Rakesh Singh) ने प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. सांसद की डेंगू को लेकर की गई समीक्षा बैठक को कांग्रेस सियासी चश्मे से देख रही है. कांग्रेस का कहना था कि ये डेंगू की समीक्षा बैठक नहीं, बल्कि अमित शाह को डेंगू का मच्छर ना काट ले, इसलिए बुलाई गई थी.

जबलपुर में डेंगू का डंक

जबलपुर में कोरोना के बाद अब डेंगू (Dengue in Jabalpur) भी तेजी से फैल रहा है. शहर के अस्पतालों की हालत ये है कि इलाज के लिए बेड कम पड़ गए हैं. एक बेड पर तीन-तीन मरीज लेटे हुए हैं. क्या सरकारी, क्या प्राइवेट सभी अस्पतालों में यही हालात हैं. जबलपुर सांसद राकेश सिंह (MP Rakesh Singh) ने आज डेंगू पर प्रशासन के साथ मीटिंग की. बैठक में किसी ने उन्हें बताया कि जब भी शरीर मे प्लेट्स कम हो जाएं तो उसका मतलब ये नहीं है कि डेंगू ही हो. क्योकि कभी कभी वायरल बुखार भी 3 दिनों तक रहने से प्लेट्लेट्स (Platelets) कम हो जाते हैं.


स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है पर्याप्त आंकड़े

जबलपुर में तेजी (Dengue in Jabalpur) से डेंगू फैल रहा है,शहर के रांझी,घमापुर,विजयनगर में तो स्थिति और भी खराब हो गई है,जानकारी के मुताबिक डेंगू से कुछ मौते भी हुई है पर उन मौतों का रिकॉर्ड न ही जिला प्रशासन के पास है और न ही स्वास्थ्य विभाग के पास जिसे की सांसद राकेश सिंह (MP Rakesh Singh) भी कबूल कर रहे है,सांसद ने कहा कि अभी स्पष्ट आंकड़े नही है क्योंकि निजी अस्पतालों के आंकड़े का अभी अभाव है.

कोरोना के बीच अब डेंगू की दहशत, जबलपुर में अब तक मिले 104 मरीज, दो पुलिस अधिकारी भी चपेट में

...ताकि अमित शाह को ना काट जाए डेंगू का मच्छर

इधर कांग्रेस का कहना है कि सांसद राकेश सिंह ने आज की डेंगू की बैठक तो ली, लेकिन वो सिर्फ दिखाने के लिए है. कांग्रेस विधायक संजय यादव (congress mla sanjay yadav) का कहना है कि ये डेंगू की समीक्षा बैठक नही बल्कि 18 सितंबर को अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के जबलपुर आने की तैयारी को लेकर बैठक थी. भाजपा को डर है कि कहीं अमित शाह को डेंगू का मच्छर ना काट ले. इसलिए 17 तारीख तक उन्हें मच्छर मारने है. आज से पहले ये कहां थे, सरकार की लापरवाही के चलते अब पूरे जबलपुर में डेंगू फैल गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.