जबलपुर। रविवार को जबलपुर पहुंचे प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में 100 बिस्तर बढ़ाने के निर्देश दिए, तो वहीं अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों एवं संबंधित विभाग प्रमुखों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं. (MP health minister vishwas sarang jabalpur visit)
इनका किया निरीक्षण: जबलपुर पहुंचे विश्वास सारंग ने मेडिकल के गर्ल्स हॉस्टल का भी निरीक्षण किया, जहां पानी की सप्लाई ना होने और स्वच्छता की कमी देखकर पीडब्ल्यूडी इंजीनियर को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दिए. मंत्री सारंग यहीं नहीं रुके उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया, जहां आईसीयू वार्ड में व्यवस्थाएं देखकर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की तो वहीं मरीजों के परिजनों से भी अस्पताल की व्यवस्थाओं और इलाज की सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली. सुपर स्पेशलिटी वार्ड का निरीक्षण करने के बाद मंत्री सारंग मेडिकल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में भी पहुंचे, जहां अधीक्षक कार्यालय में बैठकर हॉस्पिटल की मॉनिटरिंग करने वाले सिस्टम की जानकारी ली. इसके साथ ही सारंग ने अधिकारियों से व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की.
कुर्ता खींचने से एमपी की राजनीति में आया भूचाल, कमलनाथ बोले- अब बाहर आई है भाजपा की अंतर्कलह
अब अस्पताल में बढ़ाए जाएंगे 100 बिस्तर: मीडिया से चर्चा के दौरान चिकित्सा मंत्री ने कहा न्यूरोलॉजी वार्ड में मरीजों की संख्या को देखते हुए 100 बिस्तरों का एक और वार्ड बनाया जा रहा है, जिसमें 20 बिस्तर आईसीयू से लैस होंगे, वहीं 80 बिस्तर जनरल होंगे. इस दौरान अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ की कमी को लेकर मंत्री सारंग ने फ्यूचर प्लानिंग भी बताई, उनका कहना है कि वेटिंग लिस्ट में डॉक्टर और स्टाफ के जो आवेदन आए हैं उन्हीं में से रिक्रूटमेंट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां तक डॉक्टरों की कमी की बात है तो पूरी दुनिया के अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी है.
कोरोना की चौथी लहर से निपटने के पूरी तैयारी: कोरोना की चौथी लहर की आशंका को लेकर सारंग ने लोगों से जागरूक रहने की अपील की है, इसके साथ ही भरोसा जताया कि देशभर में पर्याप्त वैक्सीनेशन हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकारों द्वारा कोरोना की चौथी लहर से निपटने के लिए तैयारी पूरी है, अस्पताल स्टाफ के बीच दलालों की सक्रियता और बीते दिनों हुई घटनाओं को लेकर सारंग ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि कहीं कोई गड़बड़ी होती है या कोई भी लापरवाही आती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी.
आने वाले दिनों में मिलेंगी ये सुविधाएं: अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मंत्री सारंग ने बताया के अस्पताल में तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं और जनप्रतिनिधियों द्वारा जो सुझाव दिए गए हैं उन पर अमल करने के लिए भी मेडिकल मैनेजमेंट को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शहरों की स्वच्छता अभियान की तर्ज पर मेडिकल अस्पताल के सभी वार्डों में भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, मेडिकल एजुकेशन को लेकर तैयार रणनीति के अनुसार एक्सीलेंस स्कूल ऑफ एजुकेशन की भी तैयारी है जिससे भविष्य में बेहतर डॉक्टर बनकर तैयार होंगे. मेडिकल यूनिवर्सिटी की नई बिल्डिंग भी लगभग तैयार हो चुकी है और जल्द ही यूनिवर्सिटी को उस में शिफ्ट भी कर दिया जाएगा.
मरीज के परिजनों के साथ बदसलूकी करने वालों पर होगी कार्रवाई: नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में मरीजों के परिजनों के साथ हुई बदसलूकी के मामले और मीडिया को एंट्री न देने के सवाल पर मंत्री सारंग ने सिर्फ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, लेकिन किस तरह की कार्रवाई होगी इस सवाल का जवाब उन्होंने टाल दिया.