ETV Bharat / city

मां-बेटे बेच रहे थे नशीले इंजेक्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Kotwali police station

जबलपुर में नशे के इंजेक्शन बेचने वाले मां-बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, बेटा कार से नशीले इंजेक्शन की सप्लाई करता था, वहीं मां घर से ही लोगों को नशीले इंजेक्शन देती थी,

narcotic injection
नशीले इंजेक्शन
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 8:30 PM IST

जबलपुर। कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि एक व्यक्ति कार से निकलने वाला है, जिसके पास नशीले इंजेक्शन रखे हुए हैं, सूचना के बाद तुरंत ही थाना प्रभारी कोतवाली ने वाहन चेकिंग की और दमोहनाका में एक कार को पकड़ा, जिसमें की 300 से ज्यादा नशीले इंजेक्शन रखे हुए थे, पूछताछ में पता चला की कार चालक का नाम आशीष राजपूत है, वो इन नशीले इंजेक्शन को बेचने जा रहा था.

अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी, कोतवाली

लंबे समय से हो रहा था नशीले इंजेक्शन का कारोबार

जानकारी के मुताबिक आशीष राजपूत लंबे समय से नशीले इंजेक्शन के काले कारोबार में लिप्त था, आरोपी आशीष रोजाना नशीले इंजेक्शन को भारी मात्रा में खरीद कर उसे शहर के इलाकों में बेचा करता था, थाना प्रभारी कोतवाली ने बताया कि दमोह नाका में चेकिंग के दौरान आशीष की कार से 300 इंजेक्शन और 250 एम्प्युल मिले.

शराबबंदी पर सियासत : 'कमलनाथ खुद सेलिब्रिटिस को परोस चुके हैं शराब'

घर पर भी मां बेच रही थी नशीले इंजेक्शन

आशीष राजपूत के गिरफ्तार होने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने उसके घर पर महिला पुलिस स्टाफ के साथ छापा मारा, तो वहां पर उसकी मां माया राजपूत को भी नशीले इंजेक्शन बेचते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया, फिलहाल पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

जबलपुर। कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि एक व्यक्ति कार से निकलने वाला है, जिसके पास नशीले इंजेक्शन रखे हुए हैं, सूचना के बाद तुरंत ही थाना प्रभारी कोतवाली ने वाहन चेकिंग की और दमोहनाका में एक कार को पकड़ा, जिसमें की 300 से ज्यादा नशीले इंजेक्शन रखे हुए थे, पूछताछ में पता चला की कार चालक का नाम आशीष राजपूत है, वो इन नशीले इंजेक्शन को बेचने जा रहा था.

अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी, कोतवाली

लंबे समय से हो रहा था नशीले इंजेक्शन का कारोबार

जानकारी के मुताबिक आशीष राजपूत लंबे समय से नशीले इंजेक्शन के काले कारोबार में लिप्त था, आरोपी आशीष रोजाना नशीले इंजेक्शन को भारी मात्रा में खरीद कर उसे शहर के इलाकों में बेचा करता था, थाना प्रभारी कोतवाली ने बताया कि दमोह नाका में चेकिंग के दौरान आशीष की कार से 300 इंजेक्शन और 250 एम्प्युल मिले.

शराबबंदी पर सियासत : 'कमलनाथ खुद सेलिब्रिटिस को परोस चुके हैं शराब'

घर पर भी मां बेच रही थी नशीले इंजेक्शन

आशीष राजपूत के गिरफ्तार होने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने उसके घर पर महिला पुलिस स्टाफ के साथ छापा मारा, तो वहां पर उसकी मां माया राजपूत को भी नशीले इंजेक्शन बेचते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया, फिलहाल पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.