जबलपुर। मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर जमकर हमला बोला है. कमलनाथ को उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस की ओर से स्टार-प्रचारक बनाये जाने पर तुलसी सिलावट ने कटाक्ष किया है. सिलावट ने कहा कि जो खुद अपनी बनी बनाई सरकार नहीं बचा पाये, वह उत्तर प्रदेश में क्या सरकार बनवाएंगे. सिलावट ने अमरकंटक जाने के दौरान जबलपुर में यह बात मीडिया से अनौपचारिक रूप से की है.
यूपी में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस
तुलसी सिलावट ने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. इसलिये वह दूसरे प्रदेश से नेताओं को चुनाव प्रचार के लिये बुलाकर किसी तरह से अपनी नाक बचाना चाहती है. उन्होंने कहा कि 2020 की शुरुआत तक कमलनाथ के हाथों में ही प्रदेश सरकार की बागडोर थी, लेकिन वह उसे ही ठीक से नहीं चला पाये. इसलिये जब वह हाथ आई सत्ता को सुरिक्षत नहीं रख पाये तो यूपी में क्या कर पायेंगे हैं, यह सभी को पता है.
चार राज्यों में बनेगी भाजपा की सरकार
तुलसी सिलावट ने पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के संबंध में कहा कि चार राज्यों में भाजपा की ही सरकार बनेगी, जबकि पंजाब में भाजपा के सहयोगी दल सत्ता में आयेंगे. यूपी में योगी और देश में मोदी का कोई तोड़ नहीं है. कांग्रेस के घर-चलो, घर-घर चलो अभियान को लेकर तुलसी सिलावट ने कहा कि कांग्रेस में व्यक्ति ही संगठन है, इसलिये वहां ऐसे प्रयासों से कोई फायदा होने वाला नहीं है, इसके विपरीत भाजपा में संगठन सर्वोपरि है. (Tulsi Silavat attacked on Kamal Nath) (Kamal Nath becoming star campaigner in UP elections)