जबलपुर। एक नाबालिग बच्ची 16 साल पहले लापता हो गई थी, घटना में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश और सीएम हेल्प लाईन में गुहार लगाने के बाद पुलिस ने अब अपहरण का प्ररकण दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद पुनः विवेचना प्रारंभ कर दी है. (Jabalpur Kidnapping Case) बता दें कि बच्ची जब लापता हुई थी उसकी उम्र 14 साल थी जो अब 30 साल की हो गई होगी.
क्या है मामला: जबलपुर के गोरखपुर थाना प्रभारी एस एस वघेल के अनुसार डिंडौरी निवासी संदीप सिंह नाम का एक युवक नौकरी की तलाश में जबलपुर आकर हाथीताल क्षेत्र में रहने लगा था, साल 2006 में उसकी 14 साल की बच्ची लापता हो गई जिसकी शिकायत उसने थाने में भी दर्ज करवाई थी. पुलिस ने गुमशुदगी के तहत प्रकरण दर्ज भी किया था, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला.
Jabalpur High court News: " शिक्षक का स्थानांतरण नहीं है जनहित का मुद्दा "
पुलिस जांच में जुटी: बच्ची के पिता का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय ने साल 2014 में नाबालिग बच्ची के लापता होने के प्रकरण में अपहरण की धारा के तहत प्रकरण दर्ज करने का आदेश पारित किया था, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद मामले में अपहरण की धारा 363 के तहत मामला दर्ज होना चाहिए था. लापता बच्ची की तलाश में उसके पिता ने सीएम हेल्प लाईन में शिकायत की थी, जिसके बाद प्रकरण सामने आया और अब पुलिस ने शनिवार को धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज कर पुनः विवेचना प्रारंभ कर दी है.