जबलपुर। हाई कोर्ट (Jabalpur High Court) में एक अधिवक्ता के मौत का मामला बढ़ता ही जा रहा है, साथी अधिवक्ता की मौत से वकील इस कदर तमतमा उठे कि उन्होंने न्याय के मंदिर में ही उपद्रव करते हुए जमकर तोड़फोड़ मचा दी. गुस्साए वकीलों ने हंगामा करते हुए बार काउंसलिंग के पास आग लगा दी. बताया जा रहा है कि अधारताल निवासी अधिवक्ता अनुराग साहू ने खुदकुशी कर ली थी. आरोप लग रहे हैं कि, अधिवक्ता ने अदालत के अंदर टिप्पणी से व्यथित होकर ही मौत को गले लगाया था. अधिवक्ता की खुदकुशी की खबर जैसे ही अदालत तक पहुंची तो साथी वकील एक राय होकर हाई कोर्ट पहुंचे और हंगामा करने लगे.
भड़क उठा और वकीलों का गुस्सा: आक्रोशित वकीलों ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य पीठ में दाखिल होकर उग्र प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ और आगजनी कर दी. वकीलों को रोकने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस से भी उनकी हाथापाई हुई. इस दौरान वकील मुख्य न्यायाधीश के कक्ष के सामने भी पहुंचे, लेकिन उनके ना मिलने से उनका गुस्सा और भड़क उठा और वकीलों ने आगजनी और तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस घटनाक्रम को कवर करने पहुंचे, कई पत्रकारों और कैमरामैनों के साथ भी वकीलों ने मारपीट की है.
ये है मामला: अधिवक्ता अनुराग साहू ने अपने घर में आत्महत्या की थी. जस्टिस संजय द्विवेदी की कोर्ट में संदीप अयाची के मामले में सुनवाई चल रही थी, इसी दौरान दो वकीलों के बीच हुई बहस के बाद एक दूसरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. जिसके बाद नाराज एडवोकेट अनुराग साहू अपने घर चले और वहां जाकर उन्होंने खुदकुशी की. अधिवक्ता की मौत से भड़के वकीलों के हंगामे के बाद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हो गया.
मामले की जांच जारी: पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए हाई कोर्ट प्रवेश द्वार को बंद कर दिया, किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई. अंदर वकीलों का हंगामा चलता रहा, बाहर लोगों की भीड़ लगी रही. मध्य प्रदेश के न्यायिक इतिहास में यह पहला मामला है जिसमें साथी वकील की मौत से भड़के अधिवक्ताओं ने न्याय के मंदिर को ही निशाना बनाया. मामले में एसपी गोपाल खांडेल का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी और सभी तथ्यों को देखते हुए जांच की जाएगी. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.(Jabalpur High Court Hungama) (lawyer commits suicide) (Jabalpur lawyer commits suicide) (Jabalpur Advocates Set Fire Bar Council Chamber)