ETV Bharat / city

Jabalpur Crime News: ट्रेन से गायब हुआ 30 लाख रुपये से भरा बैग, पटाखा करोबारियों पर छापे के बाद वसूले गए 75 लाख - ट्रेन से गायब हुआ 30 लाख रुपये से भरा बैग

जबलपुर से दो क्राइम मामले सामने आए हैं, जहां ट्रेन से 30 लाख रुपये से भरा बैग गायब हो गया , वहीं अन्य मामले में पटाखा करोबारियों पर छापेमार कार्रवाई के बाद स्टेट जीएसटी निभाग ने 75 लाख रुपये वसूले. (30 lakh cash disappeared from mumbai howrah mail)(Jabalpur Crime News)(Rs 75 lakh fine after raid on firecracker traders)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 1:58 PM IST

जबलपर। शहर से दो क्राइम की घटनाएं सामने आईं हैं, जहां ट्रेन में 30 लाख रुपये से भरा बैग गायब होने से हडकंप मच गया. वहीं दूसरी ओर पटाखा करोबारियों पर छापेमार कार्रवाई की गईं जिनसे 75 लाख रुपये की वसूली भी स्टेट जीएसची विभाग ने की है. (30 lakh cash disappeared from mumbai howrah mail)(Jabalpur Crime News)

ट्रेन से गायब हुआ 30 लाख से भरा बैग: घटना 14 अक्टूबर की बताई जा रही है, जब जबलपुर की एक 19 वर्षीय लड़की, हावड़ा मुम्बई मेल ट्रेन के एस-4 कोच में रात्रि लगभग 8 बजकर 12 मिनट पर जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-2 से सवार होकर हवाला का 30 लाख रुपये बैग में रखकर मुम्बई जा रही थी.तभी जब ट्रेन इटारसी व हरदा स्टेशन के मध्य पहुंची तो लड़की का ध्यान रखे हुए बैग पर गया, जो कि मौके पर नहीं मिला. लड़की ने इसकी सूचना संबंधित व्यक्ति जिसका पैसा था, उसे बताने के साथ ही हरदा जीआरपी को दी. इसके बाद मुख्य रेलवे स्टेशन जबलपुर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हरदा जीआरपी ने जबलपुर जीआरपी की मदद से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए लोगों ने पुलिस से कहा कि, इस काण्ड में हम 4 लोग शामिल थे, बैग की चोरी करने के बाद हमने बैग को हरदा स्टेशन के आउटर पर झाड़ियों में छुपा दिया था. फिलहाल बैग बताए गए स्थान पर नहीं मिला. पुलिस बैग ढूंढने की कोशिश कर रही है.

Indore: कारोबारी ने घर में गुप्त लॉकर में छुपाए थे करोड़ों रुपए, इनकम टैक्स सर्चिंग में हुआ खुलासा

पटाखा करोबारियों से वसूले गए 75 लाख: जबलपुर स्टेट जीएसटी की पटाखा कारोबारियों पर छापेमार कार्रवाई के बाद पहली बार करीब 75 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है, जहां जुर्माने की राशि शहर के कारोबारियों ने जमा कर दी है. इसके साथ ही माल बेचने के बाद सरकार को इससे डबल राशि भी मिलेगी. स्टेट जीएसटी की संयुक्त आयुक्त आभा जैन ने बताया कि पटाखा कारोबारियों से लेन-देन के दस्तावेजों की जांच के आधार पर 75 लाख का जुर्माना वसूला गया है, इस कार्य के लिए अलग-अलग 16 टीमों द्वारा विभिन्न गोदामों से कारोबार से संबंधित ब्यौरा जुटाया गया. जानकारी के अनुसार, पटाखा कारोबारियों द्वारा पूर्व के वर्षों में पितृ पक्ष के दौरान माल को बुलवाकर बाजार में छिपा दिया जाता था, इसके कारण माल के वास्तविक स्टॉक का पता अधिकारियों को नहीं लग पाता था. पहली बार पटाखों के बाजार में पहुंचने से पहले ही छापेमार कार्रवाई की गई.(Rs 75 lakh fine after raid on firecracker traders)

जबलपर। शहर से दो क्राइम की घटनाएं सामने आईं हैं, जहां ट्रेन में 30 लाख रुपये से भरा बैग गायब होने से हडकंप मच गया. वहीं दूसरी ओर पटाखा करोबारियों पर छापेमार कार्रवाई की गईं जिनसे 75 लाख रुपये की वसूली भी स्टेट जीएसची विभाग ने की है. (30 lakh cash disappeared from mumbai howrah mail)(Jabalpur Crime News)

ट्रेन से गायब हुआ 30 लाख से भरा बैग: घटना 14 अक्टूबर की बताई जा रही है, जब जबलपुर की एक 19 वर्षीय लड़की, हावड़ा मुम्बई मेल ट्रेन के एस-4 कोच में रात्रि लगभग 8 बजकर 12 मिनट पर जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-2 से सवार होकर हवाला का 30 लाख रुपये बैग में रखकर मुम्बई जा रही थी.तभी जब ट्रेन इटारसी व हरदा स्टेशन के मध्य पहुंची तो लड़की का ध्यान रखे हुए बैग पर गया, जो कि मौके पर नहीं मिला. लड़की ने इसकी सूचना संबंधित व्यक्ति जिसका पैसा था, उसे बताने के साथ ही हरदा जीआरपी को दी. इसके बाद मुख्य रेलवे स्टेशन जबलपुर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हरदा जीआरपी ने जबलपुर जीआरपी की मदद से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए लोगों ने पुलिस से कहा कि, इस काण्ड में हम 4 लोग शामिल थे, बैग की चोरी करने के बाद हमने बैग को हरदा स्टेशन के आउटर पर झाड़ियों में छुपा दिया था. फिलहाल बैग बताए गए स्थान पर नहीं मिला. पुलिस बैग ढूंढने की कोशिश कर रही है.

Indore: कारोबारी ने घर में गुप्त लॉकर में छुपाए थे करोड़ों रुपए, इनकम टैक्स सर्चिंग में हुआ खुलासा

पटाखा करोबारियों से वसूले गए 75 लाख: जबलपुर स्टेट जीएसटी की पटाखा कारोबारियों पर छापेमार कार्रवाई के बाद पहली बार करीब 75 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है, जहां जुर्माने की राशि शहर के कारोबारियों ने जमा कर दी है. इसके साथ ही माल बेचने के बाद सरकार को इससे डबल राशि भी मिलेगी. स्टेट जीएसटी की संयुक्त आयुक्त आभा जैन ने बताया कि पटाखा कारोबारियों से लेन-देन के दस्तावेजों की जांच के आधार पर 75 लाख का जुर्माना वसूला गया है, इस कार्य के लिए अलग-अलग 16 टीमों द्वारा विभिन्न गोदामों से कारोबार से संबंधित ब्यौरा जुटाया गया. जानकारी के अनुसार, पटाखा कारोबारियों द्वारा पूर्व के वर्षों में पितृ पक्ष के दौरान माल को बुलवाकर बाजार में छिपा दिया जाता था, इसके कारण माल के वास्तविक स्टॉक का पता अधिकारियों को नहीं लग पाता था. पहली बार पटाखों के बाजार में पहुंचने से पहले ही छापेमार कार्रवाई की गई.(Rs 75 lakh fine after raid on firecracker traders)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.