जबलपुर। डीआरएम ऑफिस के विद्युत विभाग में अचानक आग लग गई. आग लगने से कार्यालय में रखा सारा सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया. आग लगने से कई जरूरी दस्तावेज भी राख हो गए. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
डीआरएम कार्यालय के विद्युत विभाग में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में कर्मचारियों ने आरपीएफ और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से विद्युत विभाग के दफ्तर में रखे कम्प्यूटर, टेबल, पंखों के साथ ही जरूरी फाइल्स भी जलकर खाक हो गईं. रेलवे को सबसे ज्यादा नुकसान ऑफिस के कम्प्यूटर जलने से हुआ, जिसमें कई सालों का डाटा सेव था.
बताया जा रहा है कि जिस जगह आग लगी थी उससे लगा हुआ पेंशन रिकॉर्ड रूम भी है. अगर आग वहां. तक पहुंच जाती तो पेंशन रिकॉर्ड में रखी लाखों फ़ाइलें भी जल सकती थीं. वहीं इस बारे में जब रेलवे के अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं पश्चिम मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर ने जांच टीम गठित कर रिपोर्ट मांगी है.