जबलपुर। जिला प्रशासन अब कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज के घर के आसपास के तीन घरों को मिलाकर छोटा सा कंटेनमेंट एरिया बनाएगी और इसकी निगरानी करेगी. ताकि पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट नहीं पड़ेगा. मरीज की निगरानी के लिए घर के बाहर पुलिस और प्रशासन की टीम को तैनात किया जाएगा.
इसके अलाव पुलिस के जरिए ही कंटेनमेंट में रह रहे लोगों की निगरनी और उनकी जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा.
शनिवार को ईटीवी भारत ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ शहर के कंटेनमेंट क्षेत्रों का दौरा किया, जिसमें देखा की शहर में छोटे-छोटे कंटेनमेंट एरिया बनाए जा रहे हैं, इसमें केवल जिस घर में कोरोना वायरस का संक्रमित मरीज निकला है, उस के सामने से गुजरने वाली सड़क और आसपास के दो तीन घरों को लॉक किया जा रहा है. पूरे इलाके का कामकाज बंद नहीं किया जा रहा. इलाके में अस्थाई चौकी बनाकर पुलिस को तैनात किया जा रहा है.
जिला प्रशासन का तर्क है कि छोटे कंटेनमेंट बनाने से कामकाज भी पूरी तरह प्रभावित नहीं होता और लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होती, इसलिए यह प्रयोग किया जा रहा है, ज्यादा बड़े कंटेनमेंट एरिया बनाने पर आसपास के लोग भी विरोध करने लगते थे और बाहर निकलने की जद्दोजहद में प्रशासन से भी झगड़े होते थे. जबलपुर जिला प्रशासन अब तक कोरोना वायरस की रोकथाम में बहुत हद तक सफल रहा है. इसलिए माना जा सकता है की अब यह नया प्रयोग भी संक्रमण को रोकने में मदद करेगा.