ETV Bharat / city

जबलपुर: चना बेचने के एक साल बाद भी नहीं मिला किसानों को भुगतान, दर-दर की ठोकरे खाने को हुए मजबूर - जबलपुर

लंबे समय बाद मध्यप्रदेश में किसानों के दम पर आई कमलनाथ सरकार के राज में अभी भी किसान परेशान है. ताजा मामला शहपुरा और पाटन के किसानों से लाखों रुपए की ठगी का सामने आया है.

कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचा किसान
author img

By

Published : Feb 21, 2019, 1:04 PM IST

जबलपुर। लंबे समय बाद मध्यप्रदेश में किसानों के दम पर आई कमलनाथ सरकार के राज में अभी भी किसान परेशान है. ताजा मामला शहपुरा और पाटन के किसानों से लाखों रुपए की ठगी का सामने आया है.पाटन-शहपुरा के सैकड़ों किसानों ने बीते साल अपना चना पाटन मंडी में बेचा, जिसकी मेफिट कंपनी ने खरीद करते हुए बाकायदा किसानों को रसीद भी दी, लेकिन एक साल से ज्यादा हो गए हो जाने के बावजूद भी किसानों को भुगतान के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. हालांकि किसानों के इन आरोपों को लेकर कलेक्टर की दलील कुछ और ही है. कलेक्टर का कहना है जो भी सर्वे के दौरान चिन्हित हुए है उनका ही भुगतान किया गया है.

कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचा किसान


कलेक्टर से भुगतान की गुहार लगाने पहुंचे किसान ने बताया कि बीते साल पाटन मंडी में उसने अपना चना बेचा था. जिसकी उन्हें रसीद भी मिली लेकिन अब कंपनी द्वारा भुगतान करने में आनाकानी की जा रही है.किसानों के चना संबंधित भुगतान को लेकर कलेक्टर छवि भारद्वाज का कहना है कि किसानों के भुगतान को लेकर कई तरह की शिकायतें आई थी और उनकी जब जांच की तो करीब 77 किसानों को चिन्हित किया गया है जिनके दस्तावेजों की जांच कर उन्हें ढाई करोड़ रुपए का भुगतान करना है. कलेक्टर की माने तो 25 फरवरी तक इन किसानों के खाते में राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी जबकि बाकी के जो किसान है वो पात्र नहीं पाए गए हैं.

जबलपुर। लंबे समय बाद मध्यप्रदेश में किसानों के दम पर आई कमलनाथ सरकार के राज में अभी भी किसान परेशान है. ताजा मामला शहपुरा और पाटन के किसानों से लाखों रुपए की ठगी का सामने आया है.पाटन-शहपुरा के सैकड़ों किसानों ने बीते साल अपना चना पाटन मंडी में बेचा, जिसकी मेफिट कंपनी ने खरीद करते हुए बाकायदा किसानों को रसीद भी दी, लेकिन एक साल से ज्यादा हो गए हो जाने के बावजूद भी किसानों को भुगतान के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. हालांकि किसानों के इन आरोपों को लेकर कलेक्टर की दलील कुछ और ही है. कलेक्टर का कहना है जो भी सर्वे के दौरान चिन्हित हुए है उनका ही भुगतान किया गया है.

कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचा किसान


कलेक्टर से भुगतान की गुहार लगाने पहुंचे किसान ने बताया कि बीते साल पाटन मंडी में उसने अपना चना बेचा था. जिसकी उन्हें रसीद भी मिली लेकिन अब कंपनी द्वारा भुगतान करने में आनाकानी की जा रही है.किसानों के चना संबंधित भुगतान को लेकर कलेक्टर छवि भारद्वाज का कहना है कि किसानों के भुगतान को लेकर कई तरह की शिकायतें आई थी और उनकी जब जांच की तो करीब 77 किसानों को चिन्हित किया गया है जिनके दस्तावेजों की जांच कर उन्हें ढाई करोड़ रुपए का भुगतान करना है. कलेक्टर की माने तो 25 फरवरी तक इन किसानों के खाते में राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी जबकि बाकी के जो किसान है वो पात्र नहीं पाए गए हैं.

Intro:जबलपुर
लंबे समय बाद मध्यप्रदेश में किसानों के दम पर आई कमलनाथ सरकार के राज में अभी भी किसान परेशान है।ताजा मामला शहपुरा और पाटन के किसानों से जुड़ा हुआ है जहाँ किसानों से लाखों रु की ठगी करने पाया गया है हालांकि किसानों के इन आरोपों को लेकर कलेक्टर की दलील कुछ और ही है।कलेक्टर का कहना है जो कि सर्वे के दौरान चिन्हित हुए है उनका ही भुगतान किया गया है।


Body:पाटन-शहपुरा के सैकड़ो किसानों ने बीते साल अपना चना पाटन मंडी में बेचा जिसकी की मेफिट कंपनी ने खरीद करते हुए बाकायदा किसानों को रसीद भी दी।पर आज एक साल से ज्यादा हो गए है किसानों को उनके भूगतान के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है।कलेक्टर से भुगतान की गुहार लगाने पहुँचे किसान ने बताया कि बीते साल पाटन मंडी में उसने अपना चना बेचा था जिसकी उन्हें रसीद भी मिली।पर अब कंपनी के द्वारा भुगतान करने में आनाकानी की जा रही है।किसान भान सिंह यादव के पास जो चना बेचने की रसीद है वो दर्शा रही है कि पाटन मंडी में लाखों रु के चने की इन किसानों से खरीदी हुई है पर अब जबकि भुगतान न होने से किसान अपनी मेहनत की कमाई के दर दर भटक रहे है।
बाईट.1-भान सिंह.......किसान


Conclusion:किसानों के चना संबंधित भुगतान को लेकर कलेक्टर छवि भारद्वाज का कहना है कि किसानों के भुगतान को लेकर कई तरह की शिकायतें आई थी और उनकी जब जाँच की तो करीब 77 किसानों को चिन्हित किया गया है जिनके दस्तावेजो की जाँच कर उन्हें ढाई करोड़ रु का भुगतान करना है।कलेक्टर की माने 25 फरवरी तक इन किसानों के खाते में राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी जबकि बाकी के जो किसान है वो पात्र नही पाए गए है।
बाईट.2-छवि भारद्वाज......कलेक्टर,जबलपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.