ETV Bharat / city

गोविंद सिंह ने राजस्थान के राज्यपाल पर दिया विवादित बयान, बताया बीजेपी का नौकर - पूर्व मंत्री गोविंद सिंह

जबलपुर पहुंचे पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने राजस्थान में चल रही राजनीतिक उठापटक बोलते हुए विवादित बयान दे दिया, उन्होंने राज्यपाल को बीजेपी का नौकर करार दे दिया. साथ ही गोविंद सिंह ने कहा कि, आरएसएस और बीजेपी देश में अपना एजेंडा चला रही है.

govind singh
गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 7:02 PM IST

जबलपुर। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने राजस्थान में चल रहे सियासी हलचल पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'राज्यपाल ने पद की गरिमा खत्म कर दी है. राज्यपाल अब बीजेपी के नौकर बनकर काम कर रहे हैं. देश में आरएसएस अपना अलग संविधान चला रही है'. गोविंद सिंह ने इशारों-इशारों में सीएम शिवराज पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, चिरायु हॉस्पिटल में बीजेपी के नेता मटरगस्ती करने जा रहे हैं.

गोविंद सिंह ने कहा कि, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार के पास पूर्ण बहुमत है. अगर बहुमत की कोई सरकार विधानसभा का सत्र बुलाना चाहती है, तो राज्यपाल को उसे बुलाने का निर्देश देना पड़ता है, लेकिन राजस्थान में ऐसा नहीं हो रहा है, क्योंकि बीजेपी और आरएसएस देश में अपना राज चला रही है.

गोविंद सिंह ने दिया विवादित बयान

'कोरोना पर सियासत कर रही बीजेपी'

गोविंद सिंह ने कहा कि, 'एमपी की सियासत में बीजेपी और आरएसएस केवल धंधा कर रही है. अगर विपक्ष कोई रैली या सभा करता है, तो उस पर तत्काल एफआईआर हो जाती है. लेकिन जब सत्ता पक्ष के लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं, तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती. जबकि बीजेपी के कई नेता कोरोना के नाम पर मटरगस्ती करने अस्पताल जा रहे हैं'.

'बिकाऊ को मौका नहीं देगी जनता'

गोविंद सिंह ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जा रहे विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा है कि, जो लोग बिकाऊ हैं, उनको जनता जवाब देगी. आज के दौर में राजनीति का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. नेता जनता से वोट लेकर सत्ता में आते हैं और नीलाम हो जाते हैं, ऐसे नेताओं को जनता दूसरी बार मौका नहीं देगी.

जबलपुर। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने राजस्थान में चल रहे सियासी हलचल पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'राज्यपाल ने पद की गरिमा खत्म कर दी है. राज्यपाल अब बीजेपी के नौकर बनकर काम कर रहे हैं. देश में आरएसएस अपना अलग संविधान चला रही है'. गोविंद सिंह ने इशारों-इशारों में सीएम शिवराज पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, चिरायु हॉस्पिटल में बीजेपी के नेता मटरगस्ती करने जा रहे हैं.

गोविंद सिंह ने कहा कि, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार के पास पूर्ण बहुमत है. अगर बहुमत की कोई सरकार विधानसभा का सत्र बुलाना चाहती है, तो राज्यपाल को उसे बुलाने का निर्देश देना पड़ता है, लेकिन राजस्थान में ऐसा नहीं हो रहा है, क्योंकि बीजेपी और आरएसएस देश में अपना राज चला रही है.

गोविंद सिंह ने दिया विवादित बयान

'कोरोना पर सियासत कर रही बीजेपी'

गोविंद सिंह ने कहा कि, 'एमपी की सियासत में बीजेपी और आरएसएस केवल धंधा कर रही है. अगर विपक्ष कोई रैली या सभा करता है, तो उस पर तत्काल एफआईआर हो जाती है. लेकिन जब सत्ता पक्ष के लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं, तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती. जबकि बीजेपी के कई नेता कोरोना के नाम पर मटरगस्ती करने अस्पताल जा रहे हैं'.

'बिकाऊ को मौका नहीं देगी जनता'

गोविंद सिंह ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जा रहे विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा है कि, जो लोग बिकाऊ हैं, उनको जनता जवाब देगी. आज के दौर में राजनीति का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. नेता जनता से वोट लेकर सत्ता में आते हैं और नीलाम हो जाते हैं, ऐसे नेताओं को जनता दूसरी बार मौका नहीं देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.