जबलपुर। थाना शहपुरा में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस की एक महिला प्रत्याशी के पति के अपहरण को लेकर हंगामा हो गया, बरगी के कांग्रेस विधायक संजय यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और थाने के अंदर ही धरने पर बैठ गए. कांग्रेस एमएलए जोरदार नारेबाजी करते हुए थाना प्रभारी को हटाने की मांग करने लगे. (Congress Candidate Husband Missing)
पति के अपहरण का मामला: नगर परिषद शहपुरा में कांग्रेस की महिला प्रत्याशी अनिता बर्मन ने वार्ड नम्बर 5 से अपना नामांकन दाखिल किया था, लेकिन शाम होते होते उन्होंने अपना नाम वापस लेने का आवेदन दे दिया और पुलिस थाने में इसकी सूचना भी दे दी. इसके बाद भाजपा के पूर्व नगर परिषद पदाधिकारियों पर विधायक संजय यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि "हमारे कांग्रेस प्रत्याशी को भाजपा समर्थक धमकी देकर उसका नामांकन वापस करवाने का दबाव बना रहे थे, इतना ही नहीं भाजपा नेताओं के इशारे पर कांग्रेस प्रत्याशी अनिता बर्मन के पति अशोक बर्मन का अपहरण तक कर लिया गया है. इसलिए हम सभी कांग्रेसी थाने में तब तक धरने पर बैठे रहेंगे, जब तक थाना प्रभारी और भाजपा के पूर्व पदाधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती."
एएसपी की समझाइश के बाद खत्म हुआ धरना: थाने में चल रहे धरने की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ देर रात थाना शहपुरा पहुंचे और संजय यादव से बात कर पूरे मामले को समझा. इसके बाद एएसपी शिवेश बघेल ने इसकी जांच कराने का आश्वासन दिया, एएसपी के आश्वासन के बाद धरना रात में ही समाप्त कर दिया गया था.
बरगी कांग्रेस विधायक संजय यादव द्वारा उनके एक पार्षद उम्मीदवार के पति के अपहरण की शिकायत सामने आई है, जिसकी प्रशासन विधिवत जांच करा रहा हैं. अगर पार्षद के कोई भी परिजन आकर शिकायत दर्ज कराते हैं तो इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी.
-ओम नमः शिवाय अरजरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी