जबलपुर। मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा बुधवार को अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपनी बूथ विस्तारक योजना के कामों को साझा किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 95 प्रतिशत से अधिक बूथों को पूरी तरीके से डिजिटलाइज करने में सफलता हासिल की है. इसके बाद अब भाजपा ने 11 फरवरी से समर्पण अभियान की शुरूआत भी की है. जिसमें कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता 100 घंटे इस अभियान को देगा, यह कार्यक्रम भी भारतीय जनता पार्टी के लिए ऐतिहासिक रहेगा.
कांग्रेस विधायक पर लाठीचार्च पर बोले वी.डी शर्मा
जबलपुर में मंगलवार को कांग्रेस विधायक के ऊपर हुए लाठीचार्ज को लेकर वी.डी शर्मा ने कहा कि अगर लाठीचार्ज हुआ है तो निश्चित रूप से कहीं ना कहीं कुछ हुआ होगा इसी वजह से पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जबलपुर में लगातार बढ़ते बिजली बिल को लेकर मंगलवार को युवा कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के शक्ति भवन का घेराव किया था(Congress protest in Jabalpur). इस दौरान कांग्रेस नेता, कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी. कार्यकर्ताओं को भगाने के लिए पुलिस ने पहले वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था, इसके बाद लाठीचार्ज कर दिया था(lathi charge on Congress MLA). लाठीचार्ज में बरगी विधायक संजय यादव के सिर पर चोट आई है, तो वहीं कई कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं.
कांग्रेसियों पर चला पुलिस का डंडा! बिजली ऑफिस घेराव के दौरान लाठीचार्ज, MLA के सिर पर लगी चोट
हिजाब पर वीडी शर्मा का बयान
मध्यप्रदेश में बढ़ते हिजाब के मामले पर भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह देश भारत के संविधान और कानून से चलेगा, ना कि शरीयत के कानून से. कॉलेज एक शिक्षा ग्रहण करने का कैंपस होता है. जहां पर वातावरण को अच्छा रखना, और सिर्फ शिक्षा की ही बातें होनी चाहिए. पर कुछ तथाकथित ठेकेदार है, जो कि इस तरह का प्रयास कर रहे हैं. यह मध्य प्रदेश है, और यहां पर इस तरह की कोई भी हरकत बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं होने देंगे. इस बीच उन्होंने हिजाब को लेकर ओवैसी पर भी तंज कसा है. (bd sharma statement on owaisi and congress)