जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा घोषित किये गए दसवीं और बारहवीं के नतीजे में जबलपुर का रिजल्ट आशा के विपरीत रहा है. 10 वीं कक्षा में जहां जबलपुर मेरिट लिस्ट की सूची से गायब रहा है, तो वहीं 12 वीं कक्षा में अदिति उप्पल ने मेरिट लिस्ट में 7वां स्थान पाकर जिले का नाम रोशन किया है. अदिति उप्पल डॉक्टर बनना चाहती हैं.
जीव विज्ञान लेकर पढ़ाई कर रही अदिति उप्पल ने बताया कि उसने रोजाना 6 से 7 घंटे की पढ़ाई करते हुए ये मुकाम हासिल किया है. अदिति के पिता कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाते है जबकि मां डॉक्टर है. अपनी सफलता का श्रेय अदिति ने अपने माता-पिता को दिया है. अदिति ने कहा कि उसकी इस सफलता के पीछे पिता प्रदीप और मां विनीता सहित उसके स्कूल टीचरों का योगदान है, जिन्होंने उसे पढ़ाई के लिए सही मार्गदर्शन दिया है.
अदिति ने नीट की परीक्षा भी दी है. वो अपनी मां की तरह डॉक्टर बनना चाहती है. अदिति ने जीव विज्ञान विषय में 500 में से 469 अंक हासिल किए हैं. अदिति अब डॉक्टर बनने के लिए आगे की पढ़ाई को जारी रखना चाहती हैं. अदिति की इस मेहनत से उसके माता-पिता भी बेहद खुश हैं.