ETV Bharat / city

अवैध परिवहन में शामिल चार हाइवा जब्त, देर रात हुई कार्रवाई से खौफ में रेत माफिया - jabalpur

शहर के बरगी विधानसभा क्षेत्र में रेत का अवैध खनन कर चोरी छिपे फर्जी रॉयल्टी पर परिवहन करने वाले 4 हाइवा को पुलिस ने जब्त किया है.

अवैध परिवहन में शामिल चार हाइवा जब्त
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 1:39 PM IST

जबलपुर। पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी फर्जी टीपी पर रेत का परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा. बरगी विधानसभा क्षेत्र में रेत का अवैध खनन कर चोरी छिपे फर्जी रॉयल्टी के आधार पर परिवहन करने वाले 4 हाइवा को शहपुरा पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस को हाइवा चालकों ने फोन पर जो ऑनलाइन रॉयल्टी पर्ची दिखाये, वह नरसिंहपुर जिले की बताई जा रही है, लेकिन पुलिस को उस पर भी संदेह है.
वहीं, शहपुरा पुलिस ने बताया कि रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की सूचना बीते कई दिनों से मिल रही थी, देर रात एसडीओपी पाटन एसएन पाठक की मौजूदगी में शहपुरा क्षेत्र में पुलिस ने दो स्थानों पर बैरियर चेकपोस्ट लगाये गये थे, जिसमें 4 वाहन जब्त किया गया है.

अवैध परिवहन में शामिल चार हाइवा जब्त


⦁ पूछताछ में चालक स्वीकृत रेत खदान एवं ठेकेदार का नाम नहीं बता सके
⦁ चेक पोस्ट नाका से एक हाइवा छोड़कर भागने का प्रयास किया
⦁ पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया

बहरहाल शहपुरा पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन तैयार कर खनिज व राजस्व विभाग को भेज दिया है. देर रात पुलिस चेकपोस्ट पर की गयी कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा है. इससे पहले भी पुलिस ने घेराबंदी कर करीब 13 हाइवा पकड़ा था.

जबलपुर। पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी फर्जी टीपी पर रेत का परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा. बरगी विधानसभा क्षेत्र में रेत का अवैध खनन कर चोरी छिपे फर्जी रॉयल्टी के आधार पर परिवहन करने वाले 4 हाइवा को शहपुरा पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस को हाइवा चालकों ने फोन पर जो ऑनलाइन रॉयल्टी पर्ची दिखाये, वह नरसिंहपुर जिले की बताई जा रही है, लेकिन पुलिस को उस पर भी संदेह है.
वहीं, शहपुरा पुलिस ने बताया कि रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की सूचना बीते कई दिनों से मिल रही थी, देर रात एसडीओपी पाटन एसएन पाठक की मौजूदगी में शहपुरा क्षेत्र में पुलिस ने दो स्थानों पर बैरियर चेकपोस्ट लगाये गये थे, जिसमें 4 वाहन जब्त किया गया है.

अवैध परिवहन में शामिल चार हाइवा जब्त


⦁ पूछताछ में चालक स्वीकृत रेत खदान एवं ठेकेदार का नाम नहीं बता सके
⦁ चेक पोस्ट नाका से एक हाइवा छोड़कर भागने का प्रयास किया
⦁ पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया

बहरहाल शहपुरा पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन तैयार कर खनिज व राजस्व विभाग को भेज दिया है. देर रात पुलिस चेकपोस्ट पर की गयी कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा है. इससे पहले भी पुलिस ने घेराबंदी कर करीब 13 हाइवा पकड़ा था.

Intro:एंकर- जबलपुर के वरगी विधानसभा में रेत का अवैध उत्खनन कर चोरी छुपे फर्जी रॉयल्टी परिवहन करने वाले 4 हाईवा वाहनों को शहपुरा पुलिस ने आज फिर पकड़ लिया है पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी फर्जी टीपी पर रेत का परिवहन कर अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है थाना में जप्त हुए हाईवा चालको ने पुलिस को मोबाइल फोन पर जो ऑनलाइन रॉयल्टी पर्ची दिखाएं वह नरसिंहपुर जिले की बताई जा रही है लेकिन पुलिस को उस पर भी संदेह है

Body:वहीं शहपुरा पुलिस ने बताया कि रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन होने की सूचना बीते कई दिनों से मिल रही थी देर रात एसडीओपी पाटन एसएन पाठक की मौजूदगी में शाहपुरा क्षेत्र में पुलिस ने दो स्थानों पर बैरियर चेकपोस्ट लगाएं जिसमें हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 5899, एमपी 20 एच 0927, एमपी 20 एचबी 6117, एवं एमपी 20-5733, को रेत से भरे हुए जप्त किए मौके पर पूछताछ में चालक ने स्वीकृत रेत खदान एवं ठेकेदार का नाम नहीं बता सके चेक पोस्ट नाका से 1 हाईवा वाहन छोड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया

बाइट- एस एन पाठक, एसडीओपी पाटनConclusion:बहरहाल शाहपुरा पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन तैयार कर खनिज व राजस्व विभाग को भेज दिया है वही देर रात से पुलिस चेकपोस्ट में रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है इससे पहले भी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए करीब 13 हाईवा पकड़ थे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.