ईटीवी भारत डेस्क: सभी लोग खासतौर पर यंग जनरेशन के लोगों में अपनी लव लाइफ को लेकर काफी उत्साह रहता है. सब जानना चाहते हैं कि आने वाला दिन कैसा बीतेगा. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. जानें अपनी लव लाइफ से जुड़ी हर बात लकी कलर और खास उपाय के साथ. Weekly love horoscope. साप्ताहिक भविष्यवाणी.
मेष राशि: मेष राशि के लिए यह सप्ताह मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. यदि आप विवाहित हैं, तो इस समय आप अपने गृहस्थ जीवन का फायदा उठाने से नहीं चूकेंगे और अपने जीवन साथी को खुश करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे. लव लाइफ के लिहाज से यह समय सामान्य रहेगा. आपको अपने प्रिय के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
वृषभ राशि: वृषभ राशि के लिए समय ठीक-ठाक रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को इस समय में आपसी मतभेद भुलाकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए. विवाहितों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा. उनके रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा. इस सप्ताह कोई भी यात्रा करने की ना सोचें, अन्यथा परेशानी हो सकती है. अभी आपकी इनकम ठीक-ठाक रहेगी. आप अपने मन की इच्छा पूरी करने के लिए कुछ खर्च कर सकते हैं, जिससे सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों की लव लाइफ एक कठिन दौर से गुजर रही है. इस सप्ताह आप इसे बचाए रखने की पूरी कोशिश करेंगे. हालंकि, इस दौरान आपको अपने प्रिय की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. घबराएं नहीं. विवाहितों का गृहस्थ जीवन हल्की-फुल्की चुनौतियों से होकर गुजरेगा. ऐसे समय में आपको शांति से काम लेना होगा. नौकरीपेशा लोग अपने काम के प्रति सजग रहेंगे. यह आपके लिए प्रतिष्ठा का विषय होगा, इसलिए अच्छा प्रदर्शन करना आपके लिए जरूरी होगा.
ये भी पढ़ें: युवराज के घर महाराज का आगमन, इन 7 राशियों को मिलेगा सुख-सौभाग्य व धन-सम्मान
कर्क राशि: कर्क राशि के लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने से होगी. परिवार में लोगों के प्रति आप अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे. सप्ताह के मध्य में प्रेम जीवन खुशनुमा रहेगा. आप अपने प्रिय को कहीं खाना खिलाने या किसी अच्छी जगह घुमाने लेकर जा सकते हैं. सप्ताह के अंतिम दिनों में एकाएक आपके खर्च में बढ़ोतरी होगी. इससे आपको थोड़ी चिंता हो सकती है.
सिंह राशि: इस सप्ताह आपके लिए मिला-जुला समय रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में ही आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं. यह एक रोमांटिक यात्रा होगी, जिसमें आपको अपने प्रिय से अपने दिल की बात कहने का मौका मिलेगा. इससे आपका रिश्ता और खूबसूरत बनेगा. विवाहितों के गृहस्थ जीवन के लिए भी यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. आप दोनों के बीच की गलतफहमियां दूर होंगी. इससे आपका रिश्ता सुधरेगा. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम का फायदा मिलेगा. अपनी योग्यता से आप आगे बढ़ेंगे.
मंगल राशि परिवर्तन से इन 7 राशियों के जमीन-जायदाद, धन और पराक्रम में होगी वृद्धि
कन्या राशि: कन्या राशि के लिए सप्ताह अच्छा साबित होगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन ठीक-ठाक रहेगा. आपसी समझदारी से आपका रिश्ता आगे बढ़ेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते को लेकर काफी ईमानदार रहेंगे और अपने प्रिय से यही उम्मीद रखेंगे कि वे उनका पूरा साथ दें. इस सोच के साथ आप अपने रिश्ते को खूबसूरत बनाएंगे. भाग्य का सितारा थोड़ा कमजोर रहेगा. ऐसे में कुछ काम बनते-बनते रुक सकते हैं, लेकिन हिम्मत ना हारें. आने वाले समय में आपको सफलता मिलेगी.
तुला राशि: यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. आपको खुद ही अपने लोगों का सहारा बनना चाहिए और उनसे खुलकर बात करनी चाहिए. पिछले कुछ समय से उन्हें आपसे शिकायत होगी कि आप उनके साथ खुलकर अपने मन की बात नहीं कर रहे हैं. पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन भी अच्छा रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोग आनंद के साथ अपना समय व्यतीत करेंगे.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत कुछ लेकर आया है. आप अपने प्रिय की नजरों में ऊपर उठेंगे और आपका प्रेम मजबूत होगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन भी खुशनुमा रहेगा. आप अपने जीवनसाथी के साथ शॉपिंग पर जा सकते हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. यात्रा करने के लिए सप्ताह की शुरुआत को छोड़कर शेष समय उत्तम रहेगा. साप्तहिक लव्ह राशिभविष्य. Shaptahik Love Rashifal.
धनु राशि: इस सप्ताह आपका पूरा ध्यान अपने परिवार पर होगा. ऊपर से कुछ खर्च भी होंगे. विवाहितों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोग प्रेम के मामले में बहुत लकी रहेंगे. वे अपनी अच्छी लव लाइफ को एंजॉय करेंगे. पारिवार के बुजुर्गों का भी सहयोग मिलेगा और उनके आशीर्वाद से काम में सफलता मिलेगी. आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के साथ ही भोजन में भी नियमितता बनाए रखनी होगी. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.
शुभ ग्रह शुक्र को करें प्रसन्न दौलत, शोहरत, रोमांस का मिलेगा सुख
मकर राशि: मकर राशि के लिए यह सप्ताह उत्तम फलदायक रहने वाला है. परिवार में सुख-शांति रहेगी. कोई छोटी मोटी पार्टी कर सकते हैं, जिसमें आप अपने खास लोगों को इनवाइट करेंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह खुशियों से भरा रहेगा. अपने प्रिय की बुद्धिमानी आपको बहुत पसंद आएगी. विवाहितों का गृहस्थ जीवन भी अच्छी तरह आगे बढ़ेगा. जीवनसाथी आपके भले और आपके फायदे की जानकारी देगा साथ ही इसके लिए आपको प्रेरित भी करेगा. सप्ताह की शुरूआत से ही आपकी इनकम में तेजी रहेगी.
कुंभ राशि: यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहितों के गृहस्थ जीवन में प्रेम की फुलझड़ियां छूटेंगी. हल्की-फुल्की नोकझोंक के साथ पूरे प्यार से आप अपने रिश्ते को निभाएंगे. आपके गृहस्थ जीवन में नयापन आएगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते को लेकर काफी खुश रहेंगे. आपका प्रिय भी आपके परिवार वालों से मिलने में रुचि दिखाएगा. सप्ताह की शुरुआत में आप कलात्मक कार्यों में हाथ आजमा सकते हैं या अपने किसी दूर रहने वाले दोस्त से मिलने जा सकते हैं.
मीन राशि: मीन राशि के विवाहितों को अपने गृहस्थ जीवन में धूप-छांव की स्थिति महसूस होगी. कभी आपको लगेगा सब कुछ अच्छा चल रहा है तो कभी एकदम से आपके बीच झगड़े हो सकते हैं. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों की मनचाही इच्छाएं पूरी होंगी और आपका प्रिय आपके साथ वक्त बताएगा. इससे आपको खुशी मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह उत्तम फलदायक रहेगा. आपकी मेहनत और आपका अनुभव आपके काम आएगा. हालांकि, आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा. प्यारी मीठी बातों से आप अपना काम निकालने में सफल रहेंगे.
इस अनहोनी से मिला भगवान गणेश को एक नया नाम, बुधवार को करें विघ्नहर्ता की आराधना