इंदौर। चोइथराम सब्जी मंडी में बदमाशों ने खुलेआम वहां के व्यापारियों को धमकाया और तलवार लहराई. इसके बाद बदमाशों ने दुकान में भी तोड़फोड़ की. इससे वहां भगदड़ मच गई. गुंडागर्दी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में दिख रहा है कि बदमाश किस तरह से आतंक फैला रहे हैं. बताया जाता है कि बदमाशों ने दुकान में लूट की नीयत से हमला किया था. इस दौरान बदमाश काफी देर तक हंगामा करते रहे और फरार हो गए.
Indore Crime देर रात पब में दो पक्षों में विवाद, मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है : बताया जा रहा है कि कुख्यात बदमाश लखन तंवर ने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है. व्यापारियों ने इस मामले की शिकायत राजेन्द्र नगर थाने में है. वहीं राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी मनीष डाबर के मुताबिक दुकानदार की शिकायत पर सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि इस घटना से वहां के दुकानदारों में दहशत है.