इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो आरोपी अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर इंदौर शहर में ला रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो आरोपी विकास एवं विवेक महेश्वरी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से 20 ग्राम ब्राउन शुगर मिली. इसकी कीमत करीब 2 लाख के आसपास है.
दोपहिया वाहन भी जब्त : आरोपियों के पास से एक दो पहिया वाहन और एक मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. दोनों आरोपी काफी दिनों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने में जुटे हुए थे. एक आरोपी विकास उज्जैन का रहने वाला है. संभवतः पुलिस को यह संभावना है कि विकास अपने साथी विवेक के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थ राजस्थान के किसी गांव से लेकर आता था.
Indore Crime News: अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ाया, 37 लाख रुपए की शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार
कुछ और खुलासे होने की संभावना : राजस्थान से लाने के बाद अवैध मादक पदार्थ इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई कर देता था. वहीं क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी धनेंद्र सिंह भदौरिया के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं. Indore smuggling, Two people arrest, Smuggling brown sugar, police searching network