इंदौर। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर में लगातार हो रही बारिश के चलते शहर की निचली बस्तियों का दौरा किये, कलेक्टर, निगम आयुक्त और इंदौर डीआईजी के साथ दौरे पर निकले मंत्री ने अधिकारियों को जल्द राहत और बचाव कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं, तेज बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है.
मंत्री तुलसी सिलावट बाणगंगा इलाके की निचली बस्तियों में लगातार बढ़ रहे पानी के मद्देनजर अधिकारियों के साथ इन इलाकों का दौरा किए. मौके पर पहुंचे मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द ही शहर की निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए, साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी निचली बस्तियों में तैनात किया जाए. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी उनसे चर्चा की है और प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद बनी स्थितियों की जानकारी ली है.
इंदौर शहर में लगातार हो रही बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है तो वहीं निचली बस्तियों में लगातार पानी बढ़ रहा है, इसे देखते हुए शहर में निचली बस्तियों को खाली कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है.