जीवन में जब कभी भी निराशा आए तो महापुरुषों के प्रेरणादायी विचार आपकी मदद कर सकते हैं. आज मंगलवार की शुरुआत भी कुछ ऐसे प्रेरणादायी विचार से करें जो आपके दिन को ऊर्जा से भरपूर रखेंगे. सुबह का समय बहुत ही खास होता है. इस समय अच्छे विचारों को पढ़ना चाहिए. सुबह अच्छे विचार पढ़ने से प्रेरणा मिलती है और पूरा दिन शानदार जाता है.
- जब इंसान अपने काम में आनंद खोज लेते हैं तब वे पूर्णता प्राप्त करते है.
- जो लोग मन को नियंत्रित नही करते है, उनके लिए वह शत्रु के समान काम करता है.
- मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है, जैसा वह विश्वास करता है, वैसा वह बन जाता है.
- फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है.
- धरती पर जिस प्रकार मौसम में बदलाव आता है, उसी प्रकार जीवन में भी सुख-दुख आता जाता रहता है.
- ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले अक्सर डूब जाया करते हैं, फिर वह बोझ चाहे अभिमान को हो या सामान का हो.
- व्यक्ति को परिणाम की चिंता किए बिना लोभ- लालच और निस्वार्थ और निष्पक्ष होकर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए.