इंदौर। विभिन्न थाना क्षेत्रों से लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही है. इसी कड़ी में इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र से चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने एक पुलिस अधिकारी के परिजनों के घर को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस ने लूटे लाखों रुपए के जेवरात: घटना इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 54 की है. यहां पर रहने वाले रीता भंडारी के घर को देर रात चोरों ने निशाना बनाया. चोर घर के अंदर घुसकर सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपए लेकर फरार हो गए. इस दौरान पहले मंजिल पर कमरे में सो रहे भंडारी परिवार को चोरों के आने की दस्तक हुई, उन्होंने चोरों को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन चोर धक्का-मुक्की कर वहां से फरार हो गए.
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल: घटना के बाद भंडारी परिवार ने पूरे मामले की जानकारी विजयनगर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी. भंडारी परिवार में उनके बड़े भाई नीरज चौरसिया भोपाल पीएचक्यू में पदस्थ और पूर्व में इंदौर में भी सीएसपी के पद पर रह चुके हैं. वहीं परिवार के अन्य सदस्य भी विभिन्न सरकारी अधिकारियों के पद पर पदस्थ है. फिलहाल पुलिस चोरों को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है. जिस तरह से चोरों ने एक पुलिस अधिकारी के घर को ही निशाना बनाया उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.