इंदौर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज नई दिल्ली में स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी. इंदौर के स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में छठवीं बार पहले नंबर पर आने की संभावना है. इंदौर में इसे लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं. स्वच्छता सर्वेक्षण सम्मान समारोह राष्ट्रपति की उपस्थिति में नई दिल्ली में आयोजित होगा. इसमें इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त प्रतिभा पाल, स्वास्थ्य प्रभारी अश्विन शुक्ल, सीएसआई, सफाई मित्र व अन्य विभागीय अधिकारी सम्मिलित होंगे.(Swachh Survekshan 2022 )(Swachh Survekshan Results 2022) (Clean India Mission) (Indore Cleanliness Award)
शहर में होगा लाइव प्रसारण: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि, इंदौर शहर को स्वच्छता में लगातार छठवीं बार स्वच्छता का अवॉर्ड मिलने की संभावना को देखते हुए, राष्ट्रपति द्वारा देश के सबसे स्वच्छ शहर को स्वच्छता का अवार्ड प्रदान करते समय दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का शहर के प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा. राजबाड़ा, पलासिया चौराहा सेल्फी पॉइन्ट, मालवा मिल चौराहा, मेघदूत उपवन, खजराना मंदिर परिसर, रणजीत हनुमान मंदिर परिसर, बड़ा गणपति चौराहा, भंवरकुआ चौराहा, रीगल चौराहा, मरीमाता चौराहा, रेडिसन चौराहा के आसपास, तीन पुलिया चौराहा परदेशीपुरा, 56 दुकान नगर निगम प्रांगण पर लाईव प्रसारण किया जाएगा.
स्वच्छता के गान पर गरबा: भार्गव द्वारा स्वच्छता अवॉर्ड समारोह को देखते हुए नवरात्रि पर्व के दौरान अवार्ड प्राप्त करने वाले दिन शहर के सभी गरबा स्थलों पर स्वच्छता के गान पर गरबा करने के लिए गरबा पंडालों के आयोजकों से अनुरोध किया गया है. साथ ही सभी गरबा स्थल पर सफाई मित्रों का सम्मान किए जाने के लिए आयोजकों से अपील की है. जिसे लेकर गरबा पंडालों में गरबा करने की व्यापक तैयारियां हो रही है. (Swachh Survekshan 2022 )(Swachh Survekshan Results 2022) (Clean India Mission) (Indore Cleanliness Award)