इंदौर। पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. कई आरोपियों को भी गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में हिंदू युवतियों और महिलाओं को नशे की लत लगा कर उनसे गलत काम करवाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
शातिर बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
शहर में नशा बेचने और युवाओं को नशे की लत लगाने वाले बदमाशों पर कारवाई के लिए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर हरिनारायनाचारी मिश्र और उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर मनीष कपूरिया ने सख्त निर्देश दिए थे. आजाद नगर थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी और टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक आरोपी बड़े लेवल पर ड्रग्स का सप्लाय करता है. उसी कड़ी में पुलिस ने जफर शाह को गिरफ्तार किया. उसके पास से 11 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है. उसके खिलाफ आजाद नगर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पूछताछ में उसने बताया की वह बड़वाह से नशा लेकर आता है. इस बारे में उससे और पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा.
पूछताछ में आरोपी जफर ने बताया कि उसने इंस्ट्राग्राम पर एक युवती से दोस्ती की. लड़की को मॉडलिंग और पब जाने का शौक था. इसी का फायदा उठाकर उसने चेटिंग करना शुरू की. जफर ने युवती को झांसा दिया कि वह कई स्टूडियो वालों को जानता है. उसे वह फिल्म, वेब सीरीज, सीरियल में काम दिलवा देगा.आरोपी पार्टी कराने के लिए उसे पब लेकर जाने लगा. इसी दौरान उसे नशे की लत लगवा दी. उसके साथ जफर ने कई फोटो लिए. हथियार के साथ भी कई फोटो लिए. इन फोटो को इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट भी किया. जफर ने युवती को नशा देकर उसकी लत लगाई. बाद में युवती इसके बिना नहीं रह पाती. उसे वह अपनी अन्य सहेलियों से दोस्ती करवाने के लिए दबाव बनाता. उसे भरोसा दिलाने के लिए शादी करने का भी झांसा जफर ने दिया. युवती का जमकर शोषण किया और उसी युवती के माध्यम से उसने कई युवतियों और महिलाओं से दोस्ती की. फिर उन्हें भी नशे की लत लगाकर उनका भी शोषण किया.
पिता जहरीली शराब के साथ पकड़ाया
पुलिस ने इस पूरे मामले में तीन इमली ब्रिज के नीचे से रफीक को भी गिरफ्तार किया. उसके पास से सफेद प्लास्टिक की केन में पुलिस ने 5 लीटर जहरीली कच्ची शराब जब्त की है. पकड़ा गया आरोपी रफीक जफर का पिता है. पिता-पुत्र दोनों मिलकर नशा और जहरीली शराब बेच रहे थे. रफीक के खिलाफ आर्म्स एक्ट, सट्टा अधिनियम, जहरीली शराब के 6 केस दर्ज हैं.
Video: कचरा कलेक्शन वाहन की चपेट में आने से मासूम की मौत, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
बड़े रैकेट का हो सकता है खुलासा
पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. पकड़े गए आरोपी रफीक पगली का इलाके में जुलूस भी निकाला गया. उसके मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है.0 और उसकी काफी बारीकी से तफ्तीश भी की जा रही है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को उसके मोबाइल में कई हिंदू युवतियों और महिलाओं के नंबर भी मिले हैं. जिनकी काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. आने वाले समय में आरोपी के खिलाफ और भी कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जा सकता है.