इंदौर। शहर में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद आम जनता में जागरूकता दिखाई नहीं दे रही है. शहर में मास्क को लेकर नगर निगम ने चालानी कार्रवाई शुरू की तब भी लोग बिना मास्क के सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. वहीं नगर निगम की कार्रवाई भी धीमी गति से चल रही है. ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में पता चला कि नगर निगम ने इतने बड़े शहर में नाममात्र लोगों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की है.
शहर में बिना मास्क लगाकर घूम रहे लोगों पर नगर निगम के द्वारा चालानी कार्रवाई की जा रही है, लेकिन 2 दिन बीत जाने के बावजूद नगर निगम ने मात्र कुछ ही लोगों पर मास्क के लिए कार्रवाई की है. पहले दिन नगर निगम के द्वारा इंदौर में 306 लोगों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई, वही दूसरे दिन 327 लोगों से जुर्माना वसूला गया.
स्पॉट फाइन की कार्रवाई का विरोध कर रहे लोग
स्पॉट फाइन करने नगर निगम जब सड़कों पर उतरी तो, बिना मास्क लगाए कई लोग पकड़ में आए. इस दौरान नगर निगम कर्मचारियों से कई लोगों के विवाद भी देखे गए. अधिकारियों ने बताया कि जब स्पॉट फाइन करने के लिए टीम मैदान में उतरी तो पता चला कि लोगों में मास्क को लेकर जागरूकता की कमी है. अभी भी कई लोग बिना मास्क के शहर में निकल रहे हैं.
इंदौर में कोरोना के आंकड़े
इंदौर में रविवार को 546 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 37,661 हो गई है. इंदौर में रविवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, अब तक जिले में 732 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 411 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिलेभर में अब तक 34,104 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2,825 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.