इंदौर। प्रदेश में कमलनाथ सरकार के रहते भाजपा के लिए चुनौती बनी झाबुआ उपचुनाव की सीट को जीतने के लिए शिवराज सिंह चौहान ने इन दिनों मोर्चा संभाल रखा है. वह कुछ दिनों से झाबुआ में ही डटे हैं और झांझ-मंजीरे, योग और सार्वजनिक भोज के साथ भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं.
ढोल, मंजीरे बजाते आए नजर
बीजेपी झाबुआ उपचुनाव जीत सके, इसके लिए शिवराज सिंह चौहान कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं. शुक्रवार रात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन कांग्रेस प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया के गांव मोरडूंडिया पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी भानु भूरिया के पक्ष में प्रचार किया. इसके साथ ही सार्वजनिक रूप से स्थानीय भजन के कार्यक्रम में शामिल होकर खुद ही ढोल-मंजीरे बजाते नजर आए.
योग कर दुलारा गाय को, सब के साथ लिया प्रसिद्ध व्यंजनों का स्वाद
वहीं रात्रि विश्राम के पहले सभी के साथ जमीन पर बैठकर झाबुआ के प्रसिद्ध व्यंजन का आनंद लिया और सुबह हुई तो शिवराज सिंह चौहान खटिया बिछाकर योगाभ्यास करने लगे. जैसे स्थानीय लोगों ने उन्हें कैमरे में कैद करना शुरू किया, तो शिवराज सिंह गाय को दुलार करने पहुंच गए.
दरअसल कांग्रेस नेता और स्थानीय प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को चुनाव में पटखनी देने के लिए शिवराज सिंह चौहान खुद को आम जनता का पूर्व मुख्यमंत्री दर्शाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते, इसी लिए वे ऐसे जतन कर रहे हैं. हालांकि कांग्रेस नेताओं का कहना है कि शिवराज के दिखावे का जतन कोई काम नहीं आने वाला, क्योंकि जनता इस बार कमलनाथ सरकार के विकास कार्यों के साथ में है.