इंदौर। कमलनाथ सरकार द्वारा इंदौर में कराए जा रहे मैग्नीफिसेंट एमपी समिट का आगाज हो चुका है. कांग्रेस का कहना है कि इस समिट के जरिए प्रदेश में निवेश आएगा. कांग्रेस ने तत्कालीन शिवराज सरकार पर सवालियां निशान खड़े किए.
कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश यादव ने शिवराज सरकार के समय आयोजित इन्वेस्टर समिट में खर्च की गई करोड़ों रुपए की राशि वसूल करने की मांग की है. राकेश सिंह यादव ने शिवराज सरकार में हुई इन्वेस्टर्स समिट में हुए करोड़ों के खर्च की वसूली की मांग करने का पत्र सीएम कमलनाथ को भेजा है. उन्होंने पत्र में लिखा कि शिवराज सरकार के समय समिट के नाम पर जनता से जो धोखा किया गया है. उसकी राशि तत्कालीन शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल से वसूल की जानी चाहिए.
हाल ही में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने इंदौर में अपने बयान में कहा था कि पूर्व में हुई इन्वेस्टर्स समिट से प्रदेश को कोई लाभ नहीं हुआ. जिसके बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी आना शुरु हो गई है. मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने भी पूर्व की शिवराज सरकार में हुए इन्वेस्टर समिट में मात्र 23 फ़ीसदी निवेश होने पर सवाल उठाए है.