इंदौर। शहर में लगातार आत्महत्या के मामले (Indore Suicide Case) सामने आ रहे हैं. ताजा मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र के आनंद विहार कॉलोनी से सामने आया है, जहां एक पुलिसकर्मी के लड़के ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।
नकल करते पकड़ा गया था युवक
दरअसल, इंदौर में प्राथमिक एसआई के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक 21 वर्षीय प्रवीण शुक्ला बी बी ए फाइनल ईयर का छात्र था और परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया था. जिसके बाद परीक्षक ने उसका मोबाइल और उत्तर पुस्तिका जप्त कर ली थी और तभी से वह डिप्रेशन में था
12 बोर की बंदूक से की खुदखुशी
जिसके बाद उसने अपने फ्लैट आकर लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से खुद को गोली मारकर खुदखुशी कर ली. गोली की आवाज से सहमे आसपास के लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेज दिया है. और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
पढ़ाई के लिए अलग रहता था प्रवीण
फिलहाल, परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है. बता दें कि, मृतक प्रवीण के पिता आर के शुक्ला ट्रैफिक पुलिस में एसआई के पद पर महु में पदस्थ हैं. वह इंदौर में सरकारी क्वार्टर चौथी पलटन में रहते हैं. प्रवीण पढ़ाई करने के लिए पिछले 3 सालों से फ्लैट में अलग रहता था.
बढ़ रही हैं आत्महत्या की घटनाएं
इंदौर में यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी शहर से आत्महत्या की घटनाएं सामने आती रहीं हैं. पुलिस द्वारा लगातार संजीवनी हेल्प डेस्क के माध्यम से लोगों को आत्महत्या नहीं करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. इसके बाबजूद भी इंदौर में लगातार पिछले कुछ दिनों से ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हुई है.