ETV Bharat / city

इंदौर के बाईपास पर दिखी पलायन की दर्दनाक तस्वीरें, बैल के साथ इंसान खींच रहा गाड़ी

इंदौर के बाईपास में पलायन की एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई है. जहां एक व्यक्ति खुद बैल के साथ बैल गाड़ी को खींचते हुए दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

painful pictures of migration, A man pulling a bullock cart with a bull in indore
बैल के साथ इंसान खींच रहा गाड़ी
author img

By

Published : May 13, 2020, 9:40 AM IST

Updated : May 13, 2020, 2:35 PM IST

इंदौर। पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन का तीसरा दौर जारी है. इस दौरान गरीब मजदूर लगातार पलायन कर अपने घर ओर जा रहे हैं. ऐसे ही एक दिल दहला देने वाली तस्वीर इंदौर के बाईपास पर देखने को मिली है. जहां एक व्यक्ति खुद बैल के साथ बैल गाड़ी को खींचते हुए दिखाई दे रहा है. युवक ने 15 दिन पहले अपने परिवार का पेट भरने के लिए अपने एक बैल को आधी कीमत पर बेच दिया. इस तस्वीर के सामने आने के बाद प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

painful pictures of migration, A man pulling a bullock cart with a bull in indore
बैल के साथ इंसान खींच रहा गाड़ी

परिवार के लिए जानवरों की तरह कर रहा काम

इंदौर में महू से निकले राहुल ने खुद को बैल की जगह बैलगाड़ी में जोत कर अपने परिवार सहित चलना शुरू कर दिया. लगातार सामने आ रही पलायन की तस्वीरों में सबसे दर्दनाक तस्वीर ये सामने आई है. जब इंसान को जानवरों की तरह काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करना पड़ रहा है.

painful pictures of migration, A man pulling a bullock cart with a bull in indore
पलायन की दर्दनाक तस्वीरें

परिवार के पोषण के लिए आधी कीमत पर बेची बैल

राहुल महू का रहने वाला है और कुछ दिनों पहले उसके पास दो बैल हुआ करते थे. जिन्हें जोतकर वह बैलगाड़ी से अपना काम करता था, लेकिन लगातार जारी लॉकडाउन के कारण राहुल का काम पूरी तरह से बंद हो गया और परिवार के भरण-पोषण के लिए उसे एक बैल बेचना पड़ा. राहुल की मजबूरी इतनी थी कि 15 हजार के बैल को उसने 5 हजार में बेच दिया. जिससे परिवार को दो वक्त की रोटी मिल सके.

खुद खींच रहा बैलगाड़ी

लॉकडाउन की समय सीमा लगातार बढ़ने के कारण राहुल के सामने रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हुआ और उसने महू से अपने पैतृक गांव की तरफ कूच कर दिया. इस दौरान जब बैलगाड़ी खींचने के लिए एक बैल कम पड़ा, तो राहुल खुद उस बैल की जगह बैलगाड़ी को खींचने लगा.

प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर सवाल

इस तरह की तस्वीरें सामने आने के बाद प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. जिस तरह से मजदूरों को पैदल चलकर पलायन करना पड़ रहा है. उसमें कई तस्वीरें तो सामने आ ही रही हैं, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि, इस पलायन के दौरान ना तो कोई प्रशासनिक अधिकारी इन लोगों की मदद करने आता है, ना ही कोई जनप्रतिनिधि इनकी चिन्ता करता है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

कमलनाथ ने घटना पर ट्वीट करते हुए कहा कि 'शिवराज जी आंखे खोलो,नींद से जागो,बेबस,लाचार मज़दूरों की दशा देखो, उनकी सुध लो, वल्लभ भवन से सरकार को बाहर निकालो, आपके सारे दावे हवा- हवाई साबित हुए हैं, प्रदेश की सीमाएं, प्रमुख मार्ग आज भी मज़दूरों से भरे पड़े हुए हैं, उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है'.

  • शिवराज जी आँखे खोलो , नींद से जागो , बेबस , लाचार मज़दूरों की दशा देखो , उनकी सुध लो।
    वल्लभ भवन से सरकार को बाहर निकालो।
    आपके सारे दावे हवा- हवाई साबित हुए है।प्रदेश की सीमाएँ , प्रमुख मार्ग आज भी मज़दूरों से भरे पड़े हुए है , उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है।
    1/5 pic.twitter.com/yvRRyD8EeT

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंदौर। पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन का तीसरा दौर जारी है. इस दौरान गरीब मजदूर लगातार पलायन कर अपने घर ओर जा रहे हैं. ऐसे ही एक दिल दहला देने वाली तस्वीर इंदौर के बाईपास पर देखने को मिली है. जहां एक व्यक्ति खुद बैल के साथ बैल गाड़ी को खींचते हुए दिखाई दे रहा है. युवक ने 15 दिन पहले अपने परिवार का पेट भरने के लिए अपने एक बैल को आधी कीमत पर बेच दिया. इस तस्वीर के सामने आने के बाद प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

painful pictures of migration, A man pulling a bullock cart with a bull in indore
बैल के साथ इंसान खींच रहा गाड़ी

परिवार के लिए जानवरों की तरह कर रहा काम

इंदौर में महू से निकले राहुल ने खुद को बैल की जगह बैलगाड़ी में जोत कर अपने परिवार सहित चलना शुरू कर दिया. लगातार सामने आ रही पलायन की तस्वीरों में सबसे दर्दनाक तस्वीर ये सामने आई है. जब इंसान को जानवरों की तरह काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करना पड़ रहा है.

painful pictures of migration, A man pulling a bullock cart with a bull in indore
पलायन की दर्दनाक तस्वीरें

परिवार के पोषण के लिए आधी कीमत पर बेची बैल

राहुल महू का रहने वाला है और कुछ दिनों पहले उसके पास दो बैल हुआ करते थे. जिन्हें जोतकर वह बैलगाड़ी से अपना काम करता था, लेकिन लगातार जारी लॉकडाउन के कारण राहुल का काम पूरी तरह से बंद हो गया और परिवार के भरण-पोषण के लिए उसे एक बैल बेचना पड़ा. राहुल की मजबूरी इतनी थी कि 15 हजार के बैल को उसने 5 हजार में बेच दिया. जिससे परिवार को दो वक्त की रोटी मिल सके.

खुद खींच रहा बैलगाड़ी

लॉकडाउन की समय सीमा लगातार बढ़ने के कारण राहुल के सामने रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हुआ और उसने महू से अपने पैतृक गांव की तरफ कूच कर दिया. इस दौरान जब बैलगाड़ी खींचने के लिए एक बैल कम पड़ा, तो राहुल खुद उस बैल की जगह बैलगाड़ी को खींचने लगा.

प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर सवाल

इस तरह की तस्वीरें सामने आने के बाद प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. जिस तरह से मजदूरों को पैदल चलकर पलायन करना पड़ रहा है. उसमें कई तस्वीरें तो सामने आ ही रही हैं, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि, इस पलायन के दौरान ना तो कोई प्रशासनिक अधिकारी इन लोगों की मदद करने आता है, ना ही कोई जनप्रतिनिधि इनकी चिन्ता करता है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

कमलनाथ ने घटना पर ट्वीट करते हुए कहा कि 'शिवराज जी आंखे खोलो,नींद से जागो,बेबस,लाचार मज़दूरों की दशा देखो, उनकी सुध लो, वल्लभ भवन से सरकार को बाहर निकालो, आपके सारे दावे हवा- हवाई साबित हुए हैं, प्रदेश की सीमाएं, प्रमुख मार्ग आज भी मज़दूरों से भरे पड़े हुए हैं, उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है'.

  • शिवराज जी आँखे खोलो , नींद से जागो , बेबस , लाचार मज़दूरों की दशा देखो , उनकी सुध लो।
    वल्लभ भवन से सरकार को बाहर निकालो।
    आपके सारे दावे हवा- हवाई साबित हुए है।प्रदेश की सीमाएँ , प्रमुख मार्ग आज भी मज़दूरों से भरे पड़े हुए है , उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है।
    1/5 pic.twitter.com/yvRRyD8EeT

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : May 13, 2020, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.