ETV Bharat / city

सुंदर सेल्फी के लिए नाक की री-शेपिंग सर्जरी, वीडियो में देखें पूरी प्रक्रिया...

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 11:55 AM IST

देश के साथ ही प्रदेश में भी इन दिनों युवाओं में राइनोप्लास्टी का क्रेज बढ़ रहा है. राइनोप्लास्टी के जरिए सुंदर सेल्फी के लिए अथवा नाक की किसी खोट या उसको शेप देने के लिए सर्जरी कराई जा रही है. डॉक्टरों की मानें तो इसके प्रति युवाओं में खासा आकर्षण है. ज्यादातर वह युवा सर्जरी करा रहे हैं, जो अपने लुक के प्रति ज्यादा सेंसिटिव हैं. इनमें 18 से लेकर 35 वर्ष के युवा वर्ग के लोग शामिल हैं. राइनोप्लास्टी का खर्च 60000 से लेकर तीन लाख का है.

Rhinoplasty Reshaping Surgery Operation Indore
राइनोप्लास्टी री-शेपिंग सर्जरी ऑपरेशन इंदौर

इंदौर। सुंदर दिखने की चाहत में लोग क्या कुछ नहीं करते. अब सेल्फी में भी सुंदर फोटो के लिए लोग चेहरे की विकृतियों की भी सर्जरी करा रहे हैं. देश और दुनिया के साथ प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी अब सेल्फी के लिए नाक की सर्जरी यानि राइनोप्लास्टी के ऑपरेशन होने लगे हैं. आकर्षक चेहरे के लिए नाक की खूबसूरती सबसे ज्यादा मायने रखती है. अब नाक की कम सुंदरता या विकृति लगातार बढ़ रहे सेल्फी ट्रेंड में भी आड़े आ रही है.

युवाओं में बढ़ रहा राइनोप्लास्टी का चलन: कुछ ऐसे रिसर्च सामने आए हैं, जिसमें लगातार सेल्फी लेने के कारण भी चेहरे की विकृति बढ़ने के साथ मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. इसके अलावा सेल्फी में जिन युवाओं की नाक लंबी अथवा विकृत नजर आती है, वह भी राइनोप्लास्टी जैसी सर्जरी कराना चाहते हैं. राइनोप्लास्टी यानि नोज शेपिंग का ट्रेंड पहले अमेरिका, यूरोप, इंग्लैंड जैसे देशों में रहा है. लेकिन अब भारत में भी लगातार इस सर्जरी को लेकर संसाधन और सुविधाएं बढ़ने के कारण देश में इसका चलन बढ़ रहा है.

सुंदर सेल्फी के लिए नाक की री-शेपिंग सर्जरी

नाक को शेप देने के लिए सर्जरी: राइनोप्लास्टी के जरिए नाक की किसी खोट या उसको शेप देने के लिए सर्जरी कराई जा रही है. इसके अलावा युवक-युवतियों में शादी से पहले यह सर्जरी कराने का ट्रेंड बढ़ रहा है. इसके अलावा बड़ी संख्या में ऐसे युवा सर्जरी चाहते हैं, जिनके बीच में सेल्फी का क्रेज सर्वाधिक है. दुनिया भर के विभिन्न देशों के अलावा भारत में ऐसे युवाओं की संख्या बढ़ रही है. इस सर्जरी का मनोवैज्ञानिक कारण भी है, जिसमें युवक-युवतियों को लगता है कि उनकी सेल्फी उनकी नाक के कारण सही नहीं आ रही है. ऐसी स्थिति में वे ऑपरेशन कराने को मजबूर नजर आते हैं.

26 सर्जरी और 6,500 टांके से नहीं टूटा हौसला, अब फ्रांस में भारत के लिए दौड़ेंगे सिद्धार्थ

ऐसे होती है नाक की सर्जरी: नाक की कॉस्मेटिक सर्जरी यानि राइनोप्लास्टी में नाक को नया आकार दिया जाता है. इसका उद्देश्य चेहरे की विकृति को दूर करने के साथ नाक के आकार को बदलना अथवा चिकित्सा संबंधी कारण भी हो सकते हैं. कई स्थानों पर राइनोप्लास्टी सांस लेने की क्षमता बढ़ाने के साथ नाक के आकार को बदलने के लिए भी की जाती है. इस सर्जरी से नाक की हड्डी, कार्टिलेज अथवा स्किन तीनों को बदला जा सकता है.

60000 से लेकर तीन लाख तक का खर्च: राइनोप्लास्टी सर्जरी में फिलहाल बड़े शहरों के अलावा छोटे शहरों में भी संसाधन बढ़े हैं. इंदौर जैसे शहर में नाक की राइनोप्लास्टी का खर्च 60000 से लेकर तीन लाख का है. हालांकि यह महंगा शौक है, लेकिन फिर भी इसे कराने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पहले ऐसा माना जाता था कि इस सर्जरी का क्रेज लड़कियों में ज्यादा है, लेकिन डॉक्टरों की मानें तो इसके प्रति युवाओं में खासा आकर्षण है. ज्यादातर वह युवा सर्जरी करा रहे हैं, जो अपने लुक के प्रति ज्यादा सेंसिटिव हैं. इनमें 18 से लेकर 35 वर्ष के युवा वर्ग के लोग शामिल हैं.

सेल्फी के साथ मनोवैज्ञानिक कारण: जिन युवाओं की सेल्फी सही नहीं आती है अथवा सेल्फी के कारण उन्हें अपने दोस्तों के बीच उपेक्षित होना पड़ता है. ऐसे युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए भी इस तरह की सर्जरी हो रही हैं. ऐसे मामलों में युवतियों की संख्या ज्यादा है, इसके अलावा एक्सीडेंट अथवा खर्राटे एवं साइना शादी की समस्या के लिए भी नाक की सर्जरी होती है. हालांकि सर्जरी कराने के बाद कई मामलों में संक्रमण अथवा अन्य तरह की शिकायतें भी रहती हैं, लेकिन ऐसी तमाम शिकायतें भी चिकित्सकीय परामर्श से दूर होती हैं.

इंदौर। सुंदर दिखने की चाहत में लोग क्या कुछ नहीं करते. अब सेल्फी में भी सुंदर फोटो के लिए लोग चेहरे की विकृतियों की भी सर्जरी करा रहे हैं. देश और दुनिया के साथ प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी अब सेल्फी के लिए नाक की सर्जरी यानि राइनोप्लास्टी के ऑपरेशन होने लगे हैं. आकर्षक चेहरे के लिए नाक की खूबसूरती सबसे ज्यादा मायने रखती है. अब नाक की कम सुंदरता या विकृति लगातार बढ़ रहे सेल्फी ट्रेंड में भी आड़े आ रही है.

युवाओं में बढ़ रहा राइनोप्लास्टी का चलन: कुछ ऐसे रिसर्च सामने आए हैं, जिसमें लगातार सेल्फी लेने के कारण भी चेहरे की विकृति बढ़ने के साथ मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. इसके अलावा सेल्फी में जिन युवाओं की नाक लंबी अथवा विकृत नजर आती है, वह भी राइनोप्लास्टी जैसी सर्जरी कराना चाहते हैं. राइनोप्लास्टी यानि नोज शेपिंग का ट्रेंड पहले अमेरिका, यूरोप, इंग्लैंड जैसे देशों में रहा है. लेकिन अब भारत में भी लगातार इस सर्जरी को लेकर संसाधन और सुविधाएं बढ़ने के कारण देश में इसका चलन बढ़ रहा है.

सुंदर सेल्फी के लिए नाक की री-शेपिंग सर्जरी

नाक को शेप देने के लिए सर्जरी: राइनोप्लास्टी के जरिए नाक की किसी खोट या उसको शेप देने के लिए सर्जरी कराई जा रही है. इसके अलावा युवक-युवतियों में शादी से पहले यह सर्जरी कराने का ट्रेंड बढ़ रहा है. इसके अलावा बड़ी संख्या में ऐसे युवा सर्जरी चाहते हैं, जिनके बीच में सेल्फी का क्रेज सर्वाधिक है. दुनिया भर के विभिन्न देशों के अलावा भारत में ऐसे युवाओं की संख्या बढ़ रही है. इस सर्जरी का मनोवैज्ञानिक कारण भी है, जिसमें युवक-युवतियों को लगता है कि उनकी सेल्फी उनकी नाक के कारण सही नहीं आ रही है. ऐसी स्थिति में वे ऑपरेशन कराने को मजबूर नजर आते हैं.

26 सर्जरी और 6,500 टांके से नहीं टूटा हौसला, अब फ्रांस में भारत के लिए दौड़ेंगे सिद्धार्थ

ऐसे होती है नाक की सर्जरी: नाक की कॉस्मेटिक सर्जरी यानि राइनोप्लास्टी में नाक को नया आकार दिया जाता है. इसका उद्देश्य चेहरे की विकृति को दूर करने के साथ नाक के आकार को बदलना अथवा चिकित्सा संबंधी कारण भी हो सकते हैं. कई स्थानों पर राइनोप्लास्टी सांस लेने की क्षमता बढ़ाने के साथ नाक के आकार को बदलने के लिए भी की जाती है. इस सर्जरी से नाक की हड्डी, कार्टिलेज अथवा स्किन तीनों को बदला जा सकता है.

60000 से लेकर तीन लाख तक का खर्च: राइनोप्लास्टी सर्जरी में फिलहाल बड़े शहरों के अलावा छोटे शहरों में भी संसाधन बढ़े हैं. इंदौर जैसे शहर में नाक की राइनोप्लास्टी का खर्च 60000 से लेकर तीन लाख का है. हालांकि यह महंगा शौक है, लेकिन फिर भी इसे कराने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पहले ऐसा माना जाता था कि इस सर्जरी का क्रेज लड़कियों में ज्यादा है, लेकिन डॉक्टरों की मानें तो इसके प्रति युवाओं में खासा आकर्षण है. ज्यादातर वह युवा सर्जरी करा रहे हैं, जो अपने लुक के प्रति ज्यादा सेंसिटिव हैं. इनमें 18 से लेकर 35 वर्ष के युवा वर्ग के लोग शामिल हैं.

सेल्फी के साथ मनोवैज्ञानिक कारण: जिन युवाओं की सेल्फी सही नहीं आती है अथवा सेल्फी के कारण उन्हें अपने दोस्तों के बीच उपेक्षित होना पड़ता है. ऐसे युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए भी इस तरह की सर्जरी हो रही हैं. ऐसे मामलों में युवतियों की संख्या ज्यादा है, इसके अलावा एक्सीडेंट अथवा खर्राटे एवं साइना शादी की समस्या के लिए भी नाक की सर्जरी होती है. हालांकि सर्जरी कराने के बाद कई मामलों में संक्रमण अथवा अन्य तरह की शिकायतें भी रहती हैं, लेकिन ऐसी तमाम शिकायतें भी चिकित्सकीय परामर्श से दूर होती हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.