इंदौर। समाजवादी पार्टी को मध्य प्रदेश में एक बड़ा झटका लगा है. सूबे में पार्टी के एकलौते विधायक राजेश कुमार शुक्ला (SP MLA Rajesh Kumar Shukla) ने मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का दामन थाम लिया है. अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) से पहले शुक्ला ने सायकिल से उतरकर मंगलवार को सत्तारूढ़ भगवा दल का परचम उठा लिया. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मंगलवार को विधायक राजेश कुमार शुक्ला को "पार्टी विरोधी गतिविधियों" को लेकर पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है.
सपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित: अब, 230 सदस्यीय राज्य विधानसभा में सपा (SP MLA) का कोई विधायक नहीं है. शुक्ला के भाजपा (BJP) में शामिल होने के बाद, सपा की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रामायण पटेल ने पीटीआई (PTI) से बात करते हुए दावा किया, “सत्तारूढ़ भाजपा अपनी धन शक्ति दिखा रही है और विपक्षी दलों के विधायकों को लुभा रही है. उसके पाले में, जिसके परिणामस्वरूप लोकतंत्र की हत्या हुई." उन्होंने कहा कि शुक्ला को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने और भाजपा से हाथ मिलाने के लिए सपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है.
MLA Join BJP: तीन विधायकों ने थामा भाजपा का दामन, कहा- जनता की मांग पर बीजेपी में हुए शामिल
पटेल का दावा: रामायण पटेल ने कहा, "हम यह भी सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि, उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो जाए, और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ चर्चा करने के बाद मामले में तेजी से कार्रवाई करेंगे." अगले साल होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी सपा की संभावनाओं को प्रभावित नहीं करेगी. हम पूरी तैयारी के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.'' पटेल ने दावा किया कि, मध्य प्रदेश में अगली सरकार सपा के बिना नहीं बनेगी. (SP MLA Expelled)
- शुक्ला छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. शुक्ला के अलावा, बसपा के संजीव सिंह कुशवाहा (भिंड से विधायक) और निर्दलीय विधायक विक्रम सिंह राणा (सुसनेर से) भी मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए.
-पीटीआई