ETV Bharat / city

Crazy supporter : पार्टी सिंबल बन रहे टैटू, चुनावी मौसम में समर्थकों की दीवानगी उफान पर - Tattoo artist in election

मध्यप्रदेश में चुनावी मौसम में पार्टी समर्थकों के बीच टैटू का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. इंदौर में युवा भाजपा और कांग्रेस के चुनाव चिन्ह कमल और पंजे का टैटू अपने शरीर पर गुदवा रहे हैं. कोरोना के बाद व्यापारिक मंदी से जूझ रहे टैटू आर्टिस्ट की भी चुनावी मौसम में चांदी होती नजर आ रही है. यही वजह है कि टैटू आर्टिस्ट (Tattoo of party symbol) धार्मिक चिन्ह और मॉडर्न आर्ट छोड़कर कार्यकर्ताओं के हाथ से लेकर कंधे पर टैटू बना रहे हैं. MP Local Body Election 2022. (MP Local Body Election 2022) (Tattoo craze in MP elections)

Tattoo craze in MP elections
मध्यप्रदेश के चुनाव को लेकर समर्थकों में बढ़ा टैटू का क्रेज
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 2:54 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 3:34 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का रंग चढ़ रहा है. झंडे, बैनर और पोस्टरों के बाद अब कई युवा कार्यकर्ता अपनी पार्टी और प्रत्याशी के समर्थन में अपने शरीर पर टैटू भी बनवा रहे हैं. पार्टी के समर्थक चाहे वह हिन्दू हों या फिर मुस्लिम, अपने शरीर पर टैटू बनवाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. लिहाजा चुनावी मौसम में टैटू आर्टिस्ट की भी चांदी होती नजर आ रही है. टैटू बनवाने वालों का कहना है कि हमारे लिए यह एक नया अनुभव है और हमें अच्छा भी लग रहा है.

मध्यप्रदेश के चुनाव को लेकर समर्थकों में बढ़ा टैटू का क्रेज

समर्थकों में कुछ हटकर दिखने की चाह: अपने शौक को तरह-तरह से दर्शाने वाले जुनूनी युवा इन दिनों राजनीति में भी कुछ हटकर कर गुजरने को लेकर सक्रिय हैं. यही वजह है कि चुनाव के पहले पार्टी मंच पर टिकट मांगना हो या फिर महापौर का टिकट मिल जाने के बाद अपने नेता का समर्थन करना. ऐसे में युवा कार्यकर्ता कुछ हटकर दिखने की चाहत में टैटू बनवा रहे हैं. खास बात यह है कि टैटू के रंग भी पार्टी के निशान और विचारधारा की तरह ही बदले हुए हैं.

MP Chunav 2022: नामांकन से पहले सभी प्रत्याशियों ने लिया अहिल्याबाई होल्कर का आर्शीवाद, CM, वीडी शर्मा ने किया प्रतिमा पर माल्यार्पण

टैटू आर्टिस्ट की चांदी: कई ऐसे युवा कार्यकर्ता भी हैं जो चुनावी मौसम में पार्टी (bjp symbol tattoo) के चुनाव चिन्ह को टैटू के जरिए जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं. लिहाजा टैटू आर्टिस्ट के पास अब कांग्रेस (Congress symbol tattoo), भाजपा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता टैटू बनवाने पहुंच रहे हैं. इस कारण स्थिति यह है कि कोरोना के बाद व्यापारिक मंदी से जूझ रहे टैटू आर्टिस्ट (Mansi Sisodia tattoo artist) भी अब धार्मिक चिन्ह और तरह-तरह के मॉडर्न आर्ट छोड़कर कार्यकर्ताओं के हाथ से लेकर कंधे चेहरे और गालों पर चुनाव चिन्ह बना रहे हैं. इससे उन्हें भी चुनावी सीजन में कमाई का नया जरिया मिल गया है.

MP Local Body Election 2022: 'नो रोड नो वोट' नारे के साथ रहवासियों ने किया चुनाव का बहिष्कार, बोले- Vote मांगने ना आए कोई भी प्रत्याशी

टेंपरेरी है टैटू: आमतौर पर टैटू के शौकीन लोग परमानेंट टैटू बनवाते हैं. लेकिन चुनावी मौसम में जो टैटू (Tattoo of party symbol) बनवाए जा रहे हैं वह टेंपरेरी हैं. 8 से 15 दिन तक बने रहने वाले टैटू 100 रुपये से लेकर 200 रुपये तक बनाए जा रहे हैं. इन टैटू को लेकर खास बात यह है कि जब चाहे इन्हें मिटाया जा सकता है. इसलिए भी युवा इन्हें शौकिया तौर पर बनवाते नजर आ रहे हैं.

इस चुनावी मौसम में टैटू का क्रेज बहुत ज्यादा है. इसलिए ज्यादातर भाजपा-कांग्रेस के समर्थक टैटूज बनवाने आ रहे हैं. यह एक अलग एक्सपीरियंत है. नॉर्मल टैटूज तो बनते रहते हैं, लेकिन अभी चुनावी टैटूज ज्यादा बनवाए जा रहे हैं. -मानसी सिसोदिया, टैटू आर्टिस्ट

(MP Local Body Election 2022) (Tattoo craze in MP elections) (Tattoos are becoming election symbols) (BJP supporter getting Tattoo on hand) (Congress supporter getting Tattoo on hand)

MP Mayor Election 2022: "चाय वाले चाचा" ने भरा नामांकन बोले, मोदी पीएम बन सकते हैं, तो मैं मेयर क्यों नहीं बन सकता?

इंदौर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का रंग चढ़ रहा है. झंडे, बैनर और पोस्टरों के बाद अब कई युवा कार्यकर्ता अपनी पार्टी और प्रत्याशी के समर्थन में अपने शरीर पर टैटू भी बनवा रहे हैं. पार्टी के समर्थक चाहे वह हिन्दू हों या फिर मुस्लिम, अपने शरीर पर टैटू बनवाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. लिहाजा चुनावी मौसम में टैटू आर्टिस्ट की भी चांदी होती नजर आ रही है. टैटू बनवाने वालों का कहना है कि हमारे लिए यह एक नया अनुभव है और हमें अच्छा भी लग रहा है.

मध्यप्रदेश के चुनाव को लेकर समर्थकों में बढ़ा टैटू का क्रेज

समर्थकों में कुछ हटकर दिखने की चाह: अपने शौक को तरह-तरह से दर्शाने वाले जुनूनी युवा इन दिनों राजनीति में भी कुछ हटकर कर गुजरने को लेकर सक्रिय हैं. यही वजह है कि चुनाव के पहले पार्टी मंच पर टिकट मांगना हो या फिर महापौर का टिकट मिल जाने के बाद अपने नेता का समर्थन करना. ऐसे में युवा कार्यकर्ता कुछ हटकर दिखने की चाहत में टैटू बनवा रहे हैं. खास बात यह है कि टैटू के रंग भी पार्टी के निशान और विचारधारा की तरह ही बदले हुए हैं.

MP Chunav 2022: नामांकन से पहले सभी प्रत्याशियों ने लिया अहिल्याबाई होल्कर का आर्शीवाद, CM, वीडी शर्मा ने किया प्रतिमा पर माल्यार्पण

टैटू आर्टिस्ट की चांदी: कई ऐसे युवा कार्यकर्ता भी हैं जो चुनावी मौसम में पार्टी (bjp symbol tattoo) के चुनाव चिन्ह को टैटू के जरिए जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं. लिहाजा टैटू आर्टिस्ट के पास अब कांग्रेस (Congress symbol tattoo), भाजपा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता टैटू बनवाने पहुंच रहे हैं. इस कारण स्थिति यह है कि कोरोना के बाद व्यापारिक मंदी से जूझ रहे टैटू आर्टिस्ट (Mansi Sisodia tattoo artist) भी अब धार्मिक चिन्ह और तरह-तरह के मॉडर्न आर्ट छोड़कर कार्यकर्ताओं के हाथ से लेकर कंधे चेहरे और गालों पर चुनाव चिन्ह बना रहे हैं. इससे उन्हें भी चुनावी सीजन में कमाई का नया जरिया मिल गया है.

MP Local Body Election 2022: 'नो रोड नो वोट' नारे के साथ रहवासियों ने किया चुनाव का बहिष्कार, बोले- Vote मांगने ना आए कोई भी प्रत्याशी

टेंपरेरी है टैटू: आमतौर पर टैटू के शौकीन लोग परमानेंट टैटू बनवाते हैं. लेकिन चुनावी मौसम में जो टैटू (Tattoo of party symbol) बनवाए जा रहे हैं वह टेंपरेरी हैं. 8 से 15 दिन तक बने रहने वाले टैटू 100 रुपये से लेकर 200 रुपये तक बनाए जा रहे हैं. इन टैटू को लेकर खास बात यह है कि जब चाहे इन्हें मिटाया जा सकता है. इसलिए भी युवा इन्हें शौकिया तौर पर बनवाते नजर आ रहे हैं.

इस चुनावी मौसम में टैटू का क्रेज बहुत ज्यादा है. इसलिए ज्यादातर भाजपा-कांग्रेस के समर्थक टैटूज बनवाने आ रहे हैं. यह एक अलग एक्सपीरियंत है. नॉर्मल टैटूज तो बनते रहते हैं, लेकिन अभी चुनावी टैटूज ज्यादा बनवाए जा रहे हैं. -मानसी सिसोदिया, टैटू आर्टिस्ट

(MP Local Body Election 2022) (Tattoo craze in MP elections) (Tattoos are becoming election symbols) (BJP supporter getting Tattoo on hand) (Congress supporter getting Tattoo on hand)

MP Mayor Election 2022: "चाय वाले चाचा" ने भरा नामांकन बोले, मोदी पीएम बन सकते हैं, तो मैं मेयर क्यों नहीं बन सकता?

Last Updated : Jun 20, 2022, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.